Yogi Adityanathसत्यापित खाते

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
सहभागी: सप्टेंबर २०१५

ट्विट्स

आपण @myogiadityanath यांना अवरोधित केले आहे

आपणास निश्चितपणे ही ट्विट्स पहायची आहेत? तसे केल्याने @myogiadityanath यांना अनब्लॉक केले जाणार नाही.

  1. १६ तासांपूर्वी

    महान क्रांतिकारी, स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी, आदिवासी संस्कृति एवं अस्मिता के रक्षक व उन्नायक, अद्भुत समाज सुधारक, जननायक, भगवान बिरसा मुंडा जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपका त्यागमय जीवन, मानव सेवा के लिए हम सभी को युग-युगान्तर तक प्रेरित करता रहेगा।

    पूर्ववत् करा
  2. ६ जून

    प्रिय श्री जी, माता-पुत्र का संबंध इस जगत का सबसे अनुपम नाता है। मातृ-शोक से बड़ा कोई शोक नहीं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पूज्य माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने परमधाम में स्थान दें। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं। ॐ शांति!

    पूर्ववत् करा
  3. ५ जून

    आप सभी का शुभकामनाओं हेतु हृदयतल से आभार-धन्यवाद! मा. प्रधानमंत्री श्री जी की 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने में 'नया उत्तर प्रदेश',अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करने को तत्पर है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि हम सबको अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें।

    पूर्ववत् करा
  4. ५ जून

    आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मा. मुख्यमंत्री श्री जी प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे और हम सभी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में इसी प्रकार अपना सहयोग निरंतर प्रदान करते रहें।

    पूर्ववत् करा
  5. ५ जून

    योग ऋषि श्री जी, आपकी भावपूर्ण शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संवेदनशील नेतृत्व में माँ भारती की सेवा का अवसर सौभाग्य का विषय है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि मानव सेवा एवं राष्ट्र सेवा का क्रम इसी प्रकार अनवरत चलता रहे।

    पूर्ववत् करा
  6. ५ जून

    आदरणीय राज्यपाल महोदया, स्नेहाशीष और शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आपका सादर आभार। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने में आपका मार्गदर्शन प्राप्त होना, सौभाग्य है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि हमारी यात्रा मंगलकारी करें।

    पूर्ववत् करा
  7. ५ जून

    आपकी शुभेच्छाओं एवं शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद एवं आभार। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे हम सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।

    पूर्ववत् करा
  8. ५ जून

    आदरणीय श्री प्रताप सारंगी जी, भारतवर्ष की भूमि विद्वानों और गुणी सपूतों से परिपूरित रही है। आप उसी श्रृंखला की विशिष्ट कड़ी हैं। भारत को विश्वगुरु के रूप में पुनर्प्रतिष्ठापित करने में आप जैसे विद्वतजन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ईश्वर हमारे सहायी हों।

    पूर्ववत् करा
  9. ५ जून

    प्रिय श्री देवेंद्र फडणवीस जी, समुन्नत महाराष्ट्र और समृद्धशाली उत्तर प्रदेश 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना के दो महत्वपूर्ण आधार हैं। आपकी विकासपरक दृष्टि और सहयोगात्मक व्यवहार ने इन दोनों राज्यों के संबंधों को नई पहचान दी है। शुभकामनाओं के लिए आभार!

    पूर्ववत् करा
  10. ५ जून

    आदरणीय श्री कलराज मिश्र जी, आपने, अपने संघर्षपूर्ण सार्वजनिक जीवन में समृद्ध उत्तर प्रदेश की जो संकल्पना की थी, उसे मूर्त रूप प्रदान करने में उत्तर प्रदेश वासी सतत प्रयत्नशील हैं। आपका मार्गदर्शन हमारे लिए अमूल्य है। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद-आभार!

    पूर्ववत् करा
  11. ५ जून

    शुभकामनाओं और शुभेच्छाओं के लिए आपका हृदय से आभार मा. मुख्यमंत्री श्री जी मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि माँ भारती की सेवा में हम सब इसी प्रकार निरंतर रत रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना हर संभव सहयोग इसी प्रकार करते रहेंगे।

    पूर्ववत् करा
  12. ५ जून

    मा. मुख्यमंत्री श्री जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार एवं धन्यवाद मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम की कृपा व आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हम सभी राष्ट्र निर्माण के पथ पर इसी प्रकार निरंतर अग्रसर रहेंगे।

    पूर्ववत् करा
  13. ५ जून

    आपकी शुभेच्छाओं और शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार मा. केंद्रीय मंत्री श्री जी प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे हम सभी को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करते रहें और उनकी कृपा से हम सभी राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग इसी प्रकार करते रहें। पुनः धन्यवाद।

    पूर्ववत् करा
  14. ५ जून

    Thanks a lot for your warm wishes Hon. CM Shri Ji. I am sure that under the visionary leadership of our Hon. PM Shri Ji, we shall be able to continue our contribution towards nation-building. May Prabhu Shri Ram bless us.

    पूर्ववत् करा
  15. ५ जून

    धन्यवाद मा. केंद्रीय मंत्री श्री जी, आपकी इन भावपूर्ण शुभकामनाओं के लिए, राष्ट्र निर्माण में हम सभी के समवेत प्रयासों से हम अपने देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकेंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे ऐसी कामना करता हूँ।

    पूर्ववत् करा
  16. ५ जून

    आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मा. मंत्री जी, मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और ऊर्जावान मार्गदर्शन में हम सभी के साझा प्रयास, 'एक भारत-समृद्ध भारत' के स्वरूप में अवश्य फलित होंगे। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे।

    पूर्ववत् करा
  17. ५ जून

    आदरणीय श्री रमन सिंह जी, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का संबंध त्रेतायुग से ही है और हम सबका समवेत प्रयास भारत को उत्कृष्टता के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में सहायी होगा। शिवावतारी महायोगी गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना है कि वे हम सभी पर अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें।

    पूर्ववत् करा
  18. ५ जून

    आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मा. श्री जी उत्तर प्रदेश की प्रगति और सुशासन के प्रयासों को पल्लवित करने में आपका अमूल्य सहयोग प्राप्त होता रहा है। प्रभु श्री राम हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें ऐसी प्रभु से प्रार्थना है।

    पूर्ववत् करा
  19. ५ जून

    आदरणीय श्री शिवराज जी, उन्नत, समृद्धशाली और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के साकार होने में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के समन्वित प्रयासों की महती भूमिका है। प्रभु श्री राम दोनों प्रदेशों के नागरिकों को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें। शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आपका आभार!

    पूर्ववत् करा
  20. ५ जून

    शुभेच्छाओं और शुभकामनाओं के लिए आपको हृदय से आभार मा. केंद्रीय मंत्री श्रीमती जी उत्तर प्रदेश को उन्नत प्रदेश बनाने के संकल्प में आपका सहयोग सतत प्राप्त हो रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रभु श्री राम के आशीष से हम सबका समवेत प्रयास निश्चित ही सफल होगा।

    पूर्ववत् करा

लोड करण्या करता काही वेळ लागू शकतो.

Twitter वरची क्षमता ओलांडली गेली आहे किंवा तात्पुरती अडचण अनुभवास येत आहे. पुन्हा प्रयत्न करा किंवा अधिक माहितीसाठी Twitter स्थिती येथे भेट द्या.

    आपण मला सुद्धा विचारू शकता

    ·