Priyanka Gandhi VadraVerified account

@priyankagandhi

General Secretary, Indian National Congress

New Delhi, India
Joined February 2019

Tweets

You blocked @priyankagandhi

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @priyankagandhi

  1. ये हमारे अपने लोग हैं। इनके साथ बैठकर बात करनी होगी। इनकी पीड़ा को साझा करना होगा। ये राष्ट्रनिर्माता हैं। संकट के समय हम इनको अकेला नहीं छोड़ सकते। शुक्रिया मेरे नेता राहुल गांधी जी

    Undo
  2. .. मजदूरों को घर पहुंचाएं। केवल आज के ही दिन में 3 भीषण दुर्घटनाएं घट गईं। ये मजदूरों को अकेले छोड़ देने का वक्त नहीं है। आशा है उप्र सरकार से सकारात्मक जवाब आएगा। 2/2

    Show this thread
    Undo
  3. आज यूपी सरकार को पत्र लिखकर कांग्रेस की तरफ से 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी है। रोज होती दुर्घटनाएं, असहनीय पीड़ा, अमानवीय हालात। हमारे कामगार भाई-बहन और उनके बच्चे संकट के दौर से गुजर रहे हैं। मैंने सरकार से पहले भी अपील की है कि कृपया बसें चलाकर पैदल चल रहे.. 1/2

    Show this thread
    Undo
  4. औरैया की दुखद घटना के बाद अब उन्नाव और सागर से भी सड़क दुर्घटना में मजदूरों की मौत की खबर आ रही है। ये त्रासदी बनती जा रही है। इसका हल एक ही है कि सरकार मानवीयता और संवेदना के साथ मजदूरों को उनके घर पहुंचाएं। मजदूरों को इन अमानवीय हालातों में छोड़ा नहीं जा सकता है।

    Undo
  5. सभी मृतकों के पार्थिव शरीरों को सम्मानपूर्वक उनके परिवारवालों तक पहुँचाया जाए। सभी घायलों का समुचित इलाज हो। और इन सबकी आर्थिक मदद की जाए।

    Show this thread
    Undo
  6. .. वो सब कुछ देख के अनजान बनी हुई है। क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है? 2/2

    Show this thread
    Undo
  7. . की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न उपस्थित कर दिया है कि आख़िर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं? या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा या ..1/2

    Show this thread
    Undo
  8. थके हुए कदमों से ये किसका भविष्य खींचा जा रहा है? यूपी रोडवेज की बीसियों हजार बसें किस दिन के लिए हैं यदि हम विपदा के मारे इन हिंदुस्तानियों को घर भी नहीं ले जा सकते। आपके भाषणों से, पैकेजों से इनका भरोसा टूट चुका है। ये कदम अब अपने गाँव पहुँचकर ही रुकेंगे। इन्हें घर पहुँचाइए।

    Undo
  9. May 14

    अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं। सरकार तक इनकी चीखें पहुँचा के रहेंगे, इनके हक़ की हर मदद दिला के रहेंगे। देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं... इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे।

    Undo
  10. ..अंत में पुलिस के भाइयों से एक विनती- मैं समझती हूँ आप पर काम का दबाव है। आप भी परेशान हो। मगर आपसे मेरी एक विनती है इन बेसहारा लोगों बल प्रयोग मत करिए। इनसे वैसे ही विप्पति टूटी हुई है। इनकी गरिमा की रक्षा कीजिए। 4/4

    Show this thread
    Undo
  11. ..भगवान के लिए इन्हें सड़कों पर ऐसे बेसहारा न छोड़िये। उप्र की सभी जिला शहर इकाईयों से मेरा आग्रह है कि इन जरूरतमंद लोगों की मदद कार्य और तेज कर दीजिए। पूरी ताकत लगा दीजिए। ये सेवा का वक्त है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता इन हिंदुस्तानी भाइयों के साथ खड़ा है।3/4

    Show this thread
    Undo
  12. ..रोज ये गरीब हिंदुस्तानी मारे जा रहे जा रहे हैं। इनके लिए सरकार बसें क्यों नहीं चलवा रही? यूपी रोडवेज की बीस हज़ार बसे खड़ी हैं। कृपया इन्हें सड़कों पर उतार दीजिए। इन्हीं के श्रम से हमारे ये महानगर बने हैं, इन्हीं के श्रम से देश आगे बढ़ा है। 2/4

    Show this thread
    Undo
  13. देश की सड़कों पर त्राहीमाम की स्थिति है। महानगरों से मजदूर भूखे प्यासे, पैदल अपने छोटे छोटे बच्चों और परिवार को लेकर चले जा रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे व्यवस्था ने इनको त्याग दिया हो। मई की धूप में सड़कों पर चल रहे लाखों मजदूरों का ताँता लगा हुआ है। रोज ऐक्सिडेंट हो रहे हैं।..1/4

    Show this thread
    Undo
  14. .. हाल में लाखों की संख्या में लोग बिना टेस्टिंग/स्क्रीनिंग के अपने गाँवों को पैदल/सायकिल/ठेले/टेम्पो/ट्रक/ट्रैक्टर से जा रहे हैं। यह न उनके लिए महफ़ूज है, न प्रदेश की कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए। कृपया इनकी मदद करिए। 3/3

    Show this thread
    Undo
  15. .. सब यूपी के रहने वाले हैं। बसों में बैठाकर ले जाने से इन सबकी मदद भी होगी और इसके साथ साथ स्क्रीनिंग/टेस्टिंग भी पहुँचते ही आसानी से हो सकती है और जिन्हें ज़रूरत है उन्हें प्रॉपरली क्वॉरंटीन भी किया जा सकता है। 2/3

    Show this thread
    Undo
  16. मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि कड़ी धूप में बिना खाना-पानी के हजारों की संख्या में गरीब पैदल चल रहे हैं। महिलाएं, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी पैदल चलकर जा रही हैं। यूपीएसआरटीसी की इतनी बसें खड़ी हैं। मानवीयता के नाते इन बसों को सड़कों पर उतार दीजिए। ये हमारे अपने लोग हैं। 1/3

    Show this thread
    Undo
  17. यूपी में कई जगहों पर गेहूं खरीद का काम बहुत ही लचर ढंग से चल रहा है। किसान अपना गेहूं लेकर मंडियों में 3-3 दिन तक खड़े रहते हैं कोई सुनवाई ही नहीं है। मौसम भी खराब है। सरकार को बहुत पहले ही फसल खरीद की व्यवस्था के बारे में चेताया गया था। अब किसान परेशान हो रहे हैं।

    Undo
  18. May 9

    The fund has received huge contributions from PSUs & major public utilities like the Railways. It’s important that PM ensures the fund is audited & that the record of money received and spent is available to the public.

    Undo
  19. यूपी सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। आप मजदूरों की मदद करने के लिए तैयार नहीं हो। आप उनके परिवार को कोई सुरक्षा कवच नहीं दे रहे। अब आप उनके अधिकारों को कुचलने के लिए कानून बना रहे हो। मजदूर देश निर्माता हैं, आपके बंधक नहीं हैं।

    Undo
  20. .. पंकज कुलश्रेष्ठ जी के परिवार को पूरी तरह से आर्थिक सहायता व सभी पत्रकारों के लिए एक बीमा कवर की घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार को करनी चाहिए। 2/2

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·