CMO Madhya PradeshVerified account

@CMMadhyaPradesh

Chief Minister - Madhya Pradesh, Official Administrative Account

Bhopal
Joined May 2014

Tweets

You blocked @CMMadhyaPradesh

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @CMMadhyaPradesh

  1. ◾मोदी नाम नहीं, मंत्र है जो ऊर्जा भरता है : मुख्यमंत्री श्री ◾छह वर्ष में बिना अवकाश के अथक परिश्रम कर रहे हैं प्रधानमंत्री ◾श्री नरेन्द्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई Read More:

    Undo
  2. Retweeted

    इतिहास में पहली बार... मध्यप्रदेश के ग्रामीणों को मिलेगा आबादी भूमि का मालिकाना हक मप्र शासन के प्रयासों से "स्वामित्व योजना" के पहले चरण में प्रदेश के 10 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी की भूमियों का सर्वे होगा और ग्रामीणों को स्वामित्व अभिलेख दिए जाएंगे।

    Undo
  3. आत्मनिर्भर भारत,आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री श्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार के सपने को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  4. Retweeted

    मुख्यमंत्री श्री ने प्रदेश में श्रेष्ठ उपार्जन कार्य के लिए संबंधित लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 100 लाख मीट्रिक टन खरीदी के लक्ष्य से भी काफी अधिक 120 लाख 81 हजार मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन कर लिया गया है तथा खरीदी की सारी व्यवस्थाएं सुचारू हैं।

    Show this thread
    Undo
  5. मुख्यमंत्री श्री मंत्रालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ से बचाव व रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

    Undo
  6. Undo
  7. Retweeted

    बड़वानी के पाटी थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन के पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से अत्यधिक दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

    Undo
  8. Retweeted

    Sad to learn about the demise of one of the most prominent personalities of Kerala, Rajya Sabha MP, MD of Mathrubhumi group Shri MP Veerendra Kumar. He will always be remembered for his work for upliftment of downtrodden. I extend my sincere condolences to the bereaved family.

    Undo
  9. Retweeted

    श्रमिकजनों से है विनम्र आग्रह सतर्क रहें, सावधान रहें कोरोना संक्रमण से खुद को बचाएं मनरेगा योजना में कार्य करने के दौरान से सुरक्षित और सेहतमंद रहने के लिए मजदूर भाइयों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियां बरतनी चाहिए।

    Undo
  10. आज मुख्यमंत्री श्री कटनी में परम श्रद्धेय स्व.संत देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

    Undo
  11. Retweeted

    श्रमिकों को घर पहुंचाना हमारा संकल्प मुख्यमंत्री श्री के नेतृत्व में अन्य राज्यों में फंसे करीब 5.63 लाख श्रमिक सुरक्षित अपने घर पहुंचे। ट्रेनों से आए श्रमिक:1.67 लाख बसों से आए श्रमिक: 3.96 लाख

    Undo
  12. मुख्यमंत्री श्री उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री श्री चौहान सड़क मार्ग से कटनी के लिए रवाना हुए। जहां स्व. संत देव प्रभाकर शास्त्री, दद्दा जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    Undo
  13. हमारे मंदसौर ने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में 20 हज़ार पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य प्राप्त कर देशी नस्ल की अधिक दुधारू गायों के संरक्षण की ओर मजबूत कदम बढ़ाया है। यह पशुपालकों की आय बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। बधाई : मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  14. Retweeted
    May 24

    पशुपालन में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाए- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान via

    Undo
  15. मुख्यमंत्री श्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए के संकट के समय में भी किसान, गरीब और श्रमिकों के हित में कई राहतभरे फैसले लिए हैं। जन जन की आस, हारेगा कोरोना, होगा विकास

    Undo
  16. Retweeted

    छतरपुर के बमीठा में बिजली गिरने से कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल के गाल में समा जाने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

    Undo
  17. मुख्यमंत्री श्री की आज की प्रमुख गतिविधियों को विस्तार से जानने के लिए देखिये विशेष बुलेटिन

    Undo
  18. मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जो प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है। 'रोजगार सेतू' के जरिये कुशल श्रमिकों का सर्वे कराया जा रहा है। जिससे उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार उद्योगों में रोजगार प्राप्त हो सके: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  19. प्रदेश के किसानों की फसलों को टिड्डियों के प्रकोप से बचाने के लिए हम सतर्क हैं, प्रशासनिक अमला सक्रिय है। किसान भाई भी सचेत हैं। हम लगातार टिड्डी दल को भगाने के लिए जो भी संभव उपाय किए जा सकते हैं, वो सब कर रहे हैं: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  20. Retweeted

    दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिये 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा अनुसार निर्दिष्ट अनुदान (Tied Grant) का वितरण आवास और शहरी कार्य मंत्रालय तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा तय किये गये परफार्मेंस स्टेण्डर्ड के आधार पर किया जायेगा। RM :

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·