Tweets

You blocked @AmitShah

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @AmitShah

  1. 47 seconds ago

    PM Modi‘s mantra of Reform, Perform & Transform is the key of India’s phenomenal growth in the last 6 years. I thank PM & FM for today’s landmark decisions which will surely boost our economy & further our efforts towards Atmanirbhar Bharat.

    Undo
  2. Retweeted

    Thank you . This pandemic is being fought collectively by all of us. In such times, it’s always important for nations to work together and do as much as possible to make our world healthier and free from COVID-19. More power to 🇮🇳 - 🇺🇸 friendship!

    Undo
  3. 7 hours ago

    आज औरैया (उत्तर प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। राज्य सरकार ने त्वरित राहत कार्य शुरू कर घायलों को हर सम्भव मदद पहुँचाई। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

    Undo
  4. 22 hours ago

    वीडिओ काफ्रेंसिंग के द्वारा संस्कृति पर्व पत्रिका के विशेषांक ‘भारत 1946-2020, नोआखाली से दिल्ली तक’ के ई-संस्करण का लोकार्पण किया। वास्तविक इतिहास की दिशा में संस्कृति पर्व पत्रिका अद्भुत कार्य कर रही है। मुझे विश्वास है कि ई-संस्करण के माध्यम से यह और अधिक वाचकों तक पहुंचेगी।

    Undo
  5. May 15

    Agriculture Marketing Reforms के ऐतिहासिक निर्णय से मोदी सरकार एक केन्द्रीय कानून लाएगी जिससे किसानों को बेहतर कीमत पर अपनी उपज बेचने के लिए पर्याप्त विकल्प मिलेंगे। वह बैरियर-मुक्त अंतर-राज्य व्यापार कर पायेंगे और e-trading से उनकी उपज देश के कोने-कोने तक पहुँच पायेगी।

    Undo
  6. May 15

    पशुपालन क्षेत्र के लिए ₹15,000 करोड़ का Animal Husbandry Infrastructure Development Fund, औषधीय खेती को बढ़ावा देने के लिए ₹4000 करोड़ और मधुमक्खी पालन को ₹500 करोड़ देने के निर्णय से इन क्षेत्रों का अभूतपूर्व विकास होगा व इससे इन क्षेत्रों में आय और रोजगार भी बढ़ेंगे।

    Undo
  7. May 15

    मोदी सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना’ के माध्यम से मत्स्य पालन क्षेत्र को ₹20000 करोड़ के निर्णय से इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, आधुनिकीकरण, उत्पादकता व गुणवत्ता को नई शक्ति मिलेगी और नये रोजगार भी उत्पन्न होंगे। इसके लिए मैं मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ।

    Undo
  8. May 15

    माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज के लिए ₹10000 करोड़ के निर्णय के साथ Cluster based approach अपना कर विभिन्न क्षेत्रों में आम, केसर, मिर्च व बांस जैसे छोटे-छोटे उद्यमों से जुड़े लोगों को एक अभूतपूर्व बल प्रदान करेगा। इससे न सिर्फ उनकी आय बढ़ेगी बल्कि उन्हें बेहतर बाज़ार भी उपलब्ध होगा।

    Undo
  9. May 15

    मुझे पूर्ण विश्वास है की आज प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के लिए ₹1 लाख करोड़ का ‘कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड’ का निर्णय भारत के कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण को एक नई दिशा देगा।

    Undo
  10. May 15

    कोरोना महामारी के कारण देश में दूध की खपत 20-25% तक कम हुयी, लेकिन मोदी सरकार ने 111 करोड़ लीटर अधिक दूध खरीद कर किसानों को 4100 करोड़ रुपये का भुगतान किया। आज पशुपालन क्षेत्र के 2 करोड़ किसान को दी गयी 5000 करोड़ की सहायता के लिए मैं जी को धन्यवाद देता हूँ।

    Undo
  11. May 15

    मोदी सरकार ने लॉकडाउन में किसानों को राहत देते हुए, - ₹74300 करोड़ की फसल को MSP पर खरीदा, - PM KISAN से ₹18700 करोड़ उनके खाते में दिए, - फसल बीमा योजना से ₹6400 करोड़ दिए। विषम परिस्थितियों में भी किसानों के प्रति मोदी जी की यह संवेदनशीलता सम्पूर्ण विश्व के लिए अनुकरणीय है।

    Undo
  12. May 15

    मोदी सरकार का विश्वास है कि किसानों के कल्याण में भारत का कल्याण निहित है। आज किसानों को दी गयी यह अभूतपूर्व सहायता मोदी जी की किसानों को सशक्त बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की दूरदर्शिता को दर्शाता है। इसके लिए मैं जी और जी को बधाई देता हूँ।

    Undo
  13. May 14

    प्रधानमंत्री मोदी हमेशा टेक्नोलॉजी के उपयोग से रिफॉर्म को बल देते हैं। One Nation-One Ration Card योजना से मोदी सरकार ऐसे प्रवासी परिवार जो अन्य राज्यों में राशन का लाभ नहीं उठा सकते, उनकी मदद करेगी। इससे सभी प्रवासी लाभार्थी अपने नजदीकी राशन की दुकानों से राशन ले पाएंगे।

    Undo
  14. May 14

    ₹6 लाख से ₹18 लाख प्रति वर्ष कमाने वाले मध्यम वर्ग को CLSS का विस्तार कर आवासीय क्षेत्र में ₹70000 करोड़ की मदद देने का निर्णय निश्चित रूप से एक बड़ा सकरात्मक बदलाव लाएगा। इस निर्णय से 2.5लाख मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ मिलने के साथ-साथ बड़ी मात्रा में रोजगार भी उत्पन्न होगा।

    Undo
  15. May 14

    कोरोना के कारण बेरोजगार हुए लोगों के लिए अब रोजगार के अवसर पैदा करने की आवश्यकता है। CAMPA फंड के मध्यम से सरकार 6000 करोड़ रुपये देगी जिसको वृक्षारोपण व वन संरक्षण आदि क्षेत्रों में उपयोग कर शहरी, ग्रामीण व आदिवासी लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

    Undo
  16. May 14

    इस वैश्विक महामारी के कारण किराये पर रहने वाले अनेकों प्रवासी श्रमिकों को समस्या आयी है, इसके लिए मोदी सरकार PMAY के अंतर्गत एक योजना शुरू करके इन प्रवासी मजदूरों व शहर में रहने वाले गरीब बेघर लोगों को सस्ते किराये पर आवास उपलब्ध करवाएगी। मैं इस पहल का हृदय से स्वागत करता हूँ।

    Undo
  17. May 14

    इस आपदा के समय मोदी सरकार हर वर्ग के प्रति चिंतित है। रेडी-पटरी पर स्वरोजगार कर अपना जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए ₹5000 करोड़ की मदद के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ। मोदी सरकार की इस मदद से लगभग 50 लाख रेडी-पटरी वालों को लाभ मिलेगा।

    Undo
  18. May 14

    प्रवासी मजदूरों व शहरी गरीबों को 2 महीने के मुफ्त राशन देने के निर्णय पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ, ₹3500 करोड़ की इस राहत से 8 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। केंद्र सरकार पहले भी उनके रहने और खाने के लिए राज्यों के SDRF फंड में ₹11002 करोड़ दे चुकी है।

    Undo
  19. May 14

    मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र में नाबार्ड द्वारा अतिरिक्त ₹30,000 करोड़ की रिफाइनेंसिंग का निर्णय लिया है। इससे 3 करोड़ से ज्यादा छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही KCC के मध्यम से 2.5 करोड़ किसानों को ₹2 लाख करोड़ की मदद देने के निर्णय का भी मैं स्वागत करता हूँ।

    Undo
  20. May 14

    मोदी जी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। ₹86,600 करोड़ के 63 लाख कृषि ऋण, नाबार्ड द्वारा 29,500 करोड़ की रिफाइनेंसिंग और राज्यों को किसानों की मदद हेतु 6700 करोड़ जैसे निर्णय कृषि क्षेत्र को बल प्रदान करने की उनकी दूरदर्शिता के परिचायक हैं।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·