Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. गोरखपुर को विशिष्ट पहचान दिलाने वाली 'टेराकोटा कारीगरी' को 'बौद्धिक संपदा अधिकार' का दर्जा प्राप्त होने पर बधाई। हमारे इस अनूठे उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होगी। ने वर्ष 2018 में इसे 'एक जिला-एक उत्पाद' योजनांतर्गत सम्मिलित कर मान्यता दी थी।

    Undo
  2. आज 'मई दिवस' के अवसर पर श्रमिक भरण-पोषण भत्ते से आच्छादित श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद...

    Undo
  3. 'स्वराज्य' के शंखनाद की पावन धरा, वीर प्रसूता, संत शिरोमणियों की जन्मस्थली, सामाजिक न्याय के पुरोधा की संघर्षस्थली, आधुनिक भारत के आर्थिक उत्थान की आधार भूमि, उद्यमशील महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के सुविज्ञ नागरिकों को 'महाराष्ट्र दिन' की हृदयतल से शुभकामनाएं।

    Undo
  4. ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की विपुल संपत्ति से पूरित गुजरात राज्य के स्थापना दिवस पर कर्मशील गुजरात के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि CM श्री जी के नेतृत्व में निरंतर विकास की नई गाथा लिख रहा प्रदेश भविष्य में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

    Undo
  5. 'मई दिवस' पर...

    Undo
  6. मेरे प्रवासी कामगार/श्रमिक बहनों-भाइयों, सृष्टि की सभी आपदाएं आपके धैर्य के समक्ष नतमस्तक हुई हैं। आज पुनः कोरोना वायरस की हार आपके धैर्य पर निर्भर है। आप सभी से अपील है कि कतई विकल व व्यथित मत होइए। जहां हैं, वहीं रहिए। अति शीघ्र, आप सभी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

    Undo
  7. विश्व का समस्त वैभव श्रमिकों/कामगारों के अकथनीय श्रम का सुफल है। विकास की प्रक्रिया में 'श्रमेव जयते' का उद्घोष करता 'मई दिवस' हमारे कामगार एवं श्रमिक वर्ग के सम्मान का दिवस है। आइए,इस अवसर पर हम सब स्वतःस्फूर्त भाव से अपने कामगारों/श्रमिकों के हितों के संरक्षण का संकल्प लें।

    Undo
  8. सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें, पैदल न चलें, जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें। आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।

    Undo
  9. महत्वपूर्ण संदेश...

    Undo
  10. कोटा, राजस्थान से वापस आए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद...

    Undo
  11. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी के कुशल नेतृत्व में हम सभी कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। आज प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री श्री जी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें उत्तर प्रदेश की स्थिति से अवगत कराया एवं उनसे आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया।

    Undo
  12. भारतीय संस्कृति प्राणिमात्र से प्रेम और उनके संरक्षण-संवर्द्धन का संस्कार देती है। आज विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर हमें अपनी संस्कृति की इस महान प्रेरणा को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। सभी पशु प्रेमियों, पशुपालकों और पशु चिकित्सकों को इस दिवस की बधाई-शुभकामनाएं।

    Undo
  13. भगवान श्री परशुराम जी की जयंती, समस्त देशवासियों के लिए मंगलकारी हो। वैश्विक महामारी के इस काल में भगवान श्री परशुराम जी की जयंती का यह शुभ अवसर, हमें इस चुनौती का दृढ़तापूर्वक सामना करने की सीख देता है। आप सभी घर पर रहते हुए ही प्रभु आराधना करें। भगवान सभी का कल्याण करेंगे।

    Undo
  14. श्रेष्ठ राजनीतिक मूल्यों के प्रतिष्ठाता, शासन में मानवीय गरिमा की सर्वोच्चता के पक्षधर, भगवान विष्णु के 'आवेशावतार' भगवान श्री परशुराम जी की जयंती पर उन्हें नमन! आपका आशीर्वाद समस्त चराचर जगत को प्राप्त हो, ऐसी कामना है। जय श्री परशुराम!

    Undo
  15. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शेल्टर होम/आश्रय स्थल को सैनिटाइज कर सभी के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाए। 14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने के उपरांत सबको राशन किट व ₹1000 के भरण-पोषण भत्ते के साथ होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

    Show this thread
    Undo
  16. उत्तर प्रदेश में वापस लाए जाने से पूर्व इन श्रमिकों, कामगारों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराई जाएगी। तत्पश्चात, बस द्वारा सभी को इनके जनपदों में भेजा जाएगा। हमारे श्रमिक और कामगार बंधु जिस जनपद में जाएंगे, वहां भी 14 दिन क्वारंटीन का समय पूरा करेंगे।

    Show this thread
    Undo
  17. उत्तर प्रदेश के ऐसे श्रमिक, कामगार तथा मजदूर बहन-भाई, जो अन्य राज्यों में निवासरत हैं और 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं, हम उन्हें वापस उनके घर पहुंचाएंगे। ऐसे लोगों की राज्यवार सूची तैयार करने सहित चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

    Undo
  18. Retweeted
    Apr 23

    Interacting with Sarpanchs across the country through Video-Conferencing on Panchayati Raj Divas.

    Undo
  19. 'प्रत्यक्ष' लोकतंत्र का प्रतीक हैं पंचायतें। 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' पर सभी 'पंचायत प्रमुखों' से अपील है कि आप अपने क्षेत्र में स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के स्वतः पालन हेतु क्षेत्रवासियों को प्रेरित करें। एकत्व-समत्व भाव से सभी को शासकीय योजनाओं में सहभागी बनाएं।

    Undo
  20. 'स्वशासन से सुशासन' की संकल्पना को मूर्तरूप प्रदान करने के अधिष्ठान 'पंचायतों' को सशक्त, समृद्ध और स्वावलम्बी बनाने के संकल्प दिवस,अर्थात 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए,पंचायतों को सशक्त और समावेशी बनाकर, लोकतंत्र को सुदृढ़ करने का संकल्प लें।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·