Keshav Prasad MauryaVerified account

@kpmaurya1

उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

लखनऊ, भारत
Joined July 2013

Tweets

You blocked @kpmaurya1

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @kpmaurya1

  1. Pinned Tweet

    आज मैनपुरी के प्रभारी मंत्री के रूप मे जनपद के मा. जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ के जरिए उनकी समस्याओं व सुझावों को साझा किया। साथ ही प्रशासन को निर्माणाधीन कार्यों को तेज करने और नहरों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    Undo
  2. - शिक्षक भर्ती मामले में डिप्टी सीएम का बयान- मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले,'सपा-बसपा के समय में सक्रिय गैंग की वजह से हुआ','गैंग को ख़त्म करने को लेकर कड़ी कार्रवाई होगी',हम मामले में कार्रवाई कर रहे हैं- केशव मौर्य,भर्तियां पूरी करने की सरकार की मंशा ।

    Undo
  3. आज लखनऊ के कैंप कार्यालय स्थित तथागत सभागार में मा. राज्य मंत्री श्री जी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लोकसभा क्षेत्र लखनऊ के सर्वांगीण विकास करने हेतु समीक्षा बैठक में सभी निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

    Undo
  4. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम द्वारा भेजा गया अनाज - > लोड हुए रेल रैक - 4,063 > लोड किया गया अनाज - 113.76 लाख मीट्रिक टन > अनलोड हुए रेल रैक - 3,992

    Undo
  5. :- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- यूपी-बिहार के लोगों से नफरत क्यों।

    Undo
  6. :- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- यूपी में कोरोना से बेहतर लड़ाई लड़ी जा रही।

    Undo
  7. गोवंश संरक्षण हेतु संकल्पित है, उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश सरकार ने गो-वध निवारण (संशोधन) अध्यादेश-2020 के प्रारूप को प्रदान की स्वीकृति।

    Undo
  8. जनपद लखनऊ में माल-इटौंजा मार्ग के किमी-12 से बसहरी घाट सेतु (गोमती नदी) के एप्रोच मार्ग को सुगम्य यातायात व सुरक्षा के दृष्टि से और अधिक मजबूत व बेहतर बनाये जाने हेतु 4.5 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई।

    Undo
  9. - डिप्टी सीएम ने केजरीवाल पर साधा निशाना, यूपी-बिहार के लोगों से नफरत क्यों।

    Undo
  10. ये हमारी एकजुटता, ये एक साथ मिलकर बड़ी से बड़ी आपदा का सामना करना, ये हमारी संकल्पशक्ति, ये हमारी इच्छाशक्ति, हमारी बहुत बड़ी Strength है, एक राष्ट्र के रूप में हमारी बहुत बड़ी ताकत है। मुसीबत की दवाई मजबूती है: मा. PM जी

    Undo
  11. आत्म निर्भर भारत, Self Reliant India। आत्मनिर्भरता का, Self-Reliance का ये भाव बरसों से हर भारतीय ने एक Aspiration की तरह जिया है। लेकिन फिर भी एक बड़ा काश, हर भारतीय के मन में रहा है, मस्तिष्क में रहा है: मा. PM जी

    Undo
  12. 95 वर्ष से निरंतर देश की सेवा करना, किसी भी संस्था या संगठन के लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। ICC ने पूर्वी भारत और North East के Development में जो contribution दिया है, विशेषकर वहां की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को, वो भी historical है: मा. PM जी

    Undo
  13. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है, भारत भी लड़ रहा है लेकिन अन्य तरह के संकट भी निरंतर खड़े हो रहे हैं। कहीं Flood की चुनौती, कहीं लॉकस्ट, ‘पोंगोपाल’ का कहर, कहीं ओलावृष्टि, कहीं Assam Oil-Field में आग, कहीं छोटे-छोटे Earthquake: मा. PM जी

    Undo
  14. ICC ने 1925 में अपने गठन के बाद से आज़ादी की लड़ाई को देखा है, भीषण अकाल और अन्न संकटों को देखा है और भारत की Growth Trajectory का भी आप हिस्सा रहे हैं। अब इस बार की ये AGM एक ऐसे समय में हो रही है, जब हमारा देश Multiple Challenges को Challenge कर रहा है: मा. PM जी

    Undo
  15. “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।” भारत माँ के वीर सपूत व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद पंडित राम प्रसाद 'बिस्मिल' जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।

    Undo
  16. जनपद बरेली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट के समय 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को भोजन कराया है। मैं इसके लिए आप सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.

    Undo
  17. Jun 10

    - डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दिए निर्देश- कानपुर के जन प्रतिनिधियों,अधिकारियों से किया सवांद, जन सुविधा केंद्रों के बारे में ली जानकारी,बिजली,पानी समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्देश, मजदूरो के भुगतान को समय पर देने के निर्देश, केशव मौर्य ने वेबिनार के जरिये किया सवांद।

    Undo
  18. जनपद बरेली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए.

    Undo
  19. Jun 10

    - 69 हजार शिक्षक भर्ती पर विपक्ष हमलावर वहीँ डिप्टी सीएम ने दिया कठोर सजा का आश्वासन.

    Undo
  20. जनपद कानपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों, स्थानीय मा. जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों क्रमश: चिकित्सा व कानून-व्यवस्था, सड़क एवं पुलों की मरम्मत व यातायात से संबंधित विषयों की समीक्षा की।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·