Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. संपूर्ण चराचर जगत का आधार, प्रकृति के ममत्व की पुण्य अभिव्यक्ति माँ वसुंधरा को 'विश्व पृथ्वी दिवस' के अवसर पर कोटिशः नमन। आइए, इस पुनीत अवसर पर धरती माँ के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण कर भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण का संकल्प लें।

    Undo
  2. यह परीक्षा की घड़ी है। सरदार पटेल के सपनों और जनमानस की सेवा की कसौटी पर खरा उतरने का समय है। कोरोना महामारी से उत्पन्न नई चुनौतियों से निपटने के लिये तन मन से माँ भारती की सेवा में समर्पित होने का अवसर है। मुझे आप सब पर विश्वास है और मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।

    Undo
  3. सिविल सेवा दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपने सदैव राष्‍ट्रहित में व्‍याप‍क योगदान दिया है। वैश्विक संकट के समय में देश व समाज की सेवा में समर्पित भाव से निरंतर कार्य कर आप सब जन कल्याण एवं उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित कर रहे हैं। आप सभी कर्मवीरों और आपके परिजनों को साधुवाद।

    Undo
  4. पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ जाऊंगा।

    Undo
  5. कल 21अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया माँ, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें।

    Undo
  6. अंतिम क्षणों में पिताजी के दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परंतु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने के कर्तव्यबोध के कारण मैं दर्शन न कर सका।

    Undo
  7. पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुःख एवं शोक है। वह मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं नि:स्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया।

    Undo
  8. महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह बताया गया कि कुछ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा शेष को चिन्हित कर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    Show this thread
    Undo
  9. पालघर,महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के सन्तों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि जी, स्वामी सुशील गिरि जी व उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े जी की हत्या के सम्बन्ध में कल शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी से बात की और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु आग्रह किया।

    Show this thread
    Undo
  10. वर्तमान आपद्काल में भी बच्चों, किशोरियों, कन्याओं, गर्भवती स्त्रियों को पुष्टाहार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। डोर-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पुष्टाहार पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सभी लाभार्थियों के लिए प्रत्येक जनपद में पुष्टाहार पहुंच गया है।

    Undo
  11. विगत 45 दिनों में अन्य राज्यों से प्रदेश वापस लौटे लगभग पांच लाख श्रमिक बहनों-भाइयों को रोजगार मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति इन लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेगी जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

    Undo
  12. उत्तर प्रदेश के महान सपूत, प्रखर वक्ता, जनप्रिय नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन। समाज के हर वर्ग के उत्थान को समर्पित आपका कृतित्व और व्यक्तित्व सभी के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायक है।

    Undo
  13. आज द्वारा की गई घोषणाएं स्वागतयोग्य है। इनसे मुद्रा तरलता में वृद्धि के साथ ही ऋण आपूर्ति में सुधार होगा। इस वैश्विक संकट के मध्य इन निर्णयों से हमारे छोटे व्यवसायों, MSME, किसानों व निर्धनों को मदद मिलेगी। अर्थोपाय अग्रिम (WMA) की सीमा बढ़ने से सभी राज्यों को मदद मिलेगी।

    Undo
  14. इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक जरूरतमंद को राशन अवश्य मिले, भले ही उसके पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड न हो। घुमंतू समुदायों के लोगों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।

    Show this thread
    Undo
  15. उत्तर प्रदेश में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भूखा न रहे। कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों में गरीबों, जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में आगामी 30 जून, 2020 तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सार्वभौमिकरण (Universalization of PDS) किया जाएगा।

    Show this thread
    Undo
  16. दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें।

    Show this thread
    Undo
  17. मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    Show this thread
    Undo
  18. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन रात सेवा कार्य में जुटे हैं।

    Show this thread
    Undo
  19. Retweeted
    Apr 14

    मैं आपका साथ मांग रहा हूं। सात बातों में आपका साथ... यह सप्तपदी​ विजय प्राप्त करने का मार्ग है। पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं, वहीं रहें, सुरक्षित रहें।

    Undo
  20. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की कार्यवाही को पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे। पूरी सरकार एवं प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन व संस्थायें 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना को परास्त करेंगे। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·