Tweets

You blocked @anjanaomkashyap

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @anjanaomkashyap

  1. Pinned Tweet

    फैलेगा कोरोना तो आएंगे घर कई ज़द्द में... ...तुम्हारी मनमानी की नोंक पर हिंदुस्तान थोड़ी है।

    Undo
  2. हम इटली को देखकर संभले।अमेरिका चूक गया।अमेरिका की त्रासदी देखिए।AFP news agency के मुताबिक़ एक दिन में 1480 मौतें अमेरिका में हुई जो विश्व में कहीं नहीं हुई थीं।न्यू यॉर्क में 3000 की मौत हो गई जबकि 9/11 में 2977 मारे गए थे।न्यू यॉर्क की ये रिपोर्ट हिला देगी आपको।

    Undo
  3. शायर बोले- फ़तवा लाओ मौलवी बोले- लो फ़तवा लो शायर और मौलवी दोनों को सूचित किया जाता है कि देश क़ानून से चलता है। 1.Section 2 of Epidemic Diseases Act,1897 2.Section 6 (2)(i) of Disaster Management Act,2005 3.National Disaster Management Act,2005 4. National Security Act,1980

    Undo
  4. आलोकित करना है पथ को मुझे निभाना अग्नि शपथ को मुझे दीप कर्तव्य निभाना मुझे भोर तक जलते जाना इसी बोध से मैं कृत कृत हूं दीपक हूं मैं लालायित हूं एक और दीप जलेगा मुझसे यह आशा ले कर जीवित हूं दीपक हूं मैं लालायित हूं~प्रसून जोशी

    Undo
  5. प्रधानमंत्री - घर के दरवाज़े या बैलकनी में ही रौशनी दिखाएं, घर की लाइटें बंद कर दें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खिलवाड़ ना करें। कहीं गली मोहल्लों में एकत्रित ना हों।रविवार, 5 अप्रैल को 9 मिनट कोरोना के ख़िलाफ़ जंग के नाम करें।

    Undo
  6. प्रधानमंत्री - इस संडे यानि 5 अप्रैल को महाशक्ति का जागरण करना है। संकल्प नई उंचाई पर ले जाना है । रात 9 बजे लाइट बंद करके 9 मिनट मोमबत्ती, दिया या मोबइल की फ़्लैश लाइट जलाएँ। घर की सभी लाइटें बंद कर दें, प्रकाश की महाशक्ति दिखेगी।हम अकेले नहीं हैं।

    Undo
  7. प्रधानमंत्री - हम में से कोई अकेला नहीं है।देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, जनता रूपी विराट शक्ति का एहसास हो रहा है, हमें प्रकाश की तरफ़ जाना है। हमें अपने गरीब भाइयों को साथ लेकर चलना है प्रकाश की तरफ़।

    Undo
  8. प्रधानमंत्री - कोरोना को 9 दिन हो रहे हैं। आप सभी ने अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया वो अभूतपूर्व है । विश्व आज हमसे सीख रहा है, सामूहिक शक्ति दिखाई, एक होकर हम लड़ सकते हैं।

    Undo
  9. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 141 केस, जिसमें 129 कोरोना संक्रमित निजामुद्दीन मरकज के।संख्या बढकर 293। महाराष्ट्र में 81 नए मरीज- आंकड़ा 416 पहुंचा। तमिलनाडु में 309 मरीज,जिसमें 264 दिल्ली के मरकज से लौटे लोग। मौलाना साद अब तक फरार।

    Undo
  10. Retweeted
    Apr 2

    मज़हब नहीं सिखाता कोरोना को छुपाना... देखिए के साथ

    Undo
  11. 🇮🇳 भारत में कोरोना का संक्रमण डाटा 30 जनवरी से 30 मार्च- 1 से 1071 पिछले 3 दिन में - 1071 से 1965

    Undo
  12. जान बचाने वालों के जान के दुश्मन तो मत बनिए! सुनिए इंदौर में कोरोना जाँच करने गई महिला डॉक्टर का ख़ौफ़!

    Undo
  13. स्पेन विश्व का तीसरा देश बन गया जहां 1 लाख से ज़्यादा नोवेल कोरोना के मरीज हो गए।अमेरिका में एक दिन में 917 मर गए।पूरे विश्व में 9 लाख कोरोना संक्रमित हो गए।इनकी ग़लतियों से हमें सीखना चाहिए, ख़ास तौर पर जिन्हें लग रहा है लॉकडाउन का फ़ैसला जल्दबाज़ी में लिया गया।

    Undo
  14. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने गई स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में पथराव कर दिया।2 महिला डॉक्टर, आशा कार्यकर्ता,तहसीलदार,पुलिस कर्मी कोरोना वायरस के मरीजों की जांच के लिए गए थे।अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज।

    Undo
  15. इस्लाम का फोबिया तो ये तबालीगी जमात का मुखिया मौलाना साद ऑडियो से फैला रहा था।इस पर इनाम घोषित कर तुरंत पकड़ना चाहिए, दूसरों को ख़तरे में डाल अब भागा फिर रहा है।ये वही भाषण है जिसका ज़िक्र केरल के राज्यपाल कर रहे थे।

    Undo
  16. Retweeted
    Apr 1

    कोरोना से बचाव के लिए ऐसी है आजतक की तैयारी कोरोना के चलते आजतक के दफ्तर में कैसे हो रहा है काम. देखिये सुरक्षा के लिए क्या-क्या व्यवस्था की गयी है. |

    Undo
  17. कैबिनेट सेक्रेटरी ने राज्यों के मुख्य सचिव & DGP के साथ बैठक कर कहा है कि युद्ध स्तर पर निज़ामुद्दीन मरकज़ से निकले तबलीगी जमात के लोगों को ट्रेस करे, जो संपर्क में आए,उन्हें खोज निकाला जाए।कोरोना संक्रमण को बेहिसाब बढ़ने से रोकना है।विदेशों से आने वालों ने वीज़ा नियम तोड़े थे।

    Undo
  18. निजामुद्दीन मरकज़ के बाद अब गुरुद्वारा मजनूं का टीला हुआ सील,यहाँ दिल्ली में काम करने वाले 200 से ज्यादा लोग रह रहे थे। जिन्हें अब 30-30 के बैच में पास के स्कूलों में शिफ़्ट किया जा रहा है। डॉक्टर्स की टीम ज़रूरत के हिसाब से कोरोना के टेस्ट कराएगी।

    Undo
  19. कश्मीर में जमात के मृतक का सफ़र 7 मार्च श्रीनगर से दिल्ली, 9 तक मरकज़ में 9 मार्च-ट्रेन से देवबंध-11मार्च तक 11-16- ट्रेन से जम्मू ,सांबा में मस्जिद मे 16 मार्च-श्रीनगर फ़्लाइट से 16-18 सोपोर जमात मस्जिद 18 मार्च-घर लौटा,लक्षण दिखे 22 मार्च को कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव 26 मार्च-मौत!

    Undo
  20. मरकज़ से कोरोना विस्फोट हुआ है।2361 निकाले गए,93 संक्रमित,10 की मौत के बाद तब्लीगी जमात ने क्या किया है ये समझने के लिए अगले ट्वीट में सिर्फ़ एक संक्रमित व्यक्ति का पूरा ट्रैवेल रिकॉर्ड देखिए।ये नृशंस जघन्य अपराध है।हर व्यक्ति जो निकला मौत फैलाता रहा।अभी भी खुद सामने नहीं आ रहे।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·