Arvind KejriwalVerified account

@ArvindKejriwal

सब इंसान बराबर हैं, चाहे वो किसी धर्म या जाति के हों। हमें ऐसा भारत बनाना है जहाँ सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफ़रत और बैर हो।

India
Joined November 2011

Tweets

You blocked @ArvindKejriwal

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @ArvindKejriwal

  1. दिल्ली में कार्यरत DANICS अफसर मुख्यमंत्री राहत कोष, दिल्ली में अपना तीन दिन का वेतन दान कर रहे हैं। मैं सभी DANICS अफसरों को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।

    Undo
  2. दिल्ली सरकार को कई लोग मदद करना चाहते हैं। हमें पैसों से ज़्यादा PPEs, ventilators और testing kits की ज़रूरत है। इनमें भी सबसे ज़्यादा ज़रूरत अपने doctors और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए PPEs चाहिये।

    Undo
  3. दिल्ली में हम किसी भी हालत में किसी को भूखे नहीं रहने देंगे। हम भोजन वितरण केंद्रों की संख्या बढ़ा कर 2700 कर रहे हैं। अभी हम रोज़ 4 लाख लोगों को भोजन करा रहे है, कल से हम 10-12 लाख लोगों को दो वक्त का खाना खिला पाएँगे।

    Undo
  4. Out of total 89 corona patients in our hospitals, only one is on ventilator, two on oxygen and rest safe and recovering. I pray for everyone’s fast recovery and good health.

    Undo
  5. दिल्ली के कुल 97 कोरोना केसों का विश्लेषण करने के बाद हमारा मानना है कि अभी भी स्थिति नियंत्रण में। इनमें 41 लोग विदेश यात्रा से लौटे थे, 22 उनके परिवार के थे और 24 मरकज़ के थे। तो अभी करोना आम जनता में फैलना चालू नहीं हुआ। हमें इसे किसी भी हालत में रोकना है।

    Undo
  6. I seek everyone’s support in our collective fight against Covid19

    Undo
  7. All our officers, civil defense volunteers, NGO partners are trying their level best to ensure migrants get a comfortable place to stay and decent food. Happy to see that people are satisfied with the arrangements

    Undo
  8. Retweeted

    Efforts to contain the spread of virus in Dilshad garden which is reported to be a hotspot. Spraying done here twice a day by East MCD staff.

    Undo
  9. Retweeted

    दिल्ली जल बोर्ड में हमारा प्रयास है कि इस विपदा की घड़ी में किसी को पानी से जुड़ी समस्याएं न उठानी पड़ें। हमारी टीम दिन रात काम कर रही है, ताकि आप सब इस में आराम से घर पर रहें।

    Undo
  10. So powerful. My salute to all doctors and paramedic staff on the frontlines of this war against COVID-19

    Undo
  11. Retweeted

    So Delhi Police Commissioner tells a TV channel that those gathered at Anand Vihar Bus Terminus were not from Delhi. Then why have two senior IAS officers from Delhi been suspended by Amit Shah's Home Ministry ??

    Undo
  12. हम उन लोगों को भी जल्द ही राशन देने की योजना बना रहे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। तब तक वो दिल्ली सरकार के केंद्रों में दिए जा रहे मुफ्त भोजन का लाभ उठाएं।

    Undo
  13. We are worried about the education of our children during the lockdown period. Several measures are being planned.

    Undo
  14. We are worried about the education of our children during the lockdown | LIVE Address

    Undo
  15. COVID-19 के खिलाफ चल रहे प्रयासों में राधा स्वामी सत्संग ब्यास का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। रोज़ाना दिल्ली सरकार के शेल्टरों में खाना पहुंचाने के अलावा उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹1 करोड़ भी दिए हैं। दिल्लीवासियों की तरफ से मैं उनको धन्यवाद देता हूँ।

    Undo
  16. Retweeted
    Mar 29

    Doctors are on the frontlines of the battle against Coronavirus. All doctors serving in Delhi government's Lok Nayak Hospital and GB Pant Hospital on COVID-19 duty will now be housed in Hotel Lalit.

    Undo
  17. Retweeted
    Mar 29

    : Delhi govt starts relief centres for those affected by the . Customised google map launched to help find the location of relief centres.

    Undo
  18. मेरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मेरी अपील- AAP के खिलाफ कोई गलत इल्जाम लगाए उनसे उलझो मत। प्यार से सफाई दो और आगे बढ़ो। ये राजनीति में उलझने का समय नहीं है

    Undo
  19. इस समय अपने घर पर रहना ही देशभक्ति है। अभी 18 दिन बचे है लॉकडाउन के। अगर आपको अच्छा लगे तो आप वो कर सकते हो जो मेरे परिवार ने शुरू किया है। गीता के 18 अध्याय है, रोज एक पढ़िए। सिर्फ आधा घंटा लगता है।

    Undo
  20. देश भर में लोग शहरों से गाँवों की ओर पलायन कर रहे हैं। ये बेहद ख़तरनाक है। इस से तो करोना बड़ी तेज़ी से पूरे देश में फैल जाएगा। प्रधान मंत्री जी ने कहा - जो जहां है, वहीं रहे। अगर हमें करोना रोकना है तो इसे सख़्ती के साथ लागू करना होगा।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·