Arvind Kejriwalसत्यापित खाते

@ArvindKejriwal

सब इंसान बराबर हैं, चाहे वो किसी धर्म या जाति के हों। हमें ऐसा भारत बनाना है जहाँ सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफ़रत और बैर हो।

India
सहभागी: नोव्हेंबर २०११

मिडिया

  1. १२ तासांपूर्वी

    दिल्लीवासियों से मेरी अपील - जब तक जरूरी न हो, अस्पताल न पहुंच जाएं।

  2. १ जून

    दिल्ली की बसों में सोशल डिस्टन्सिंग कराने का, बस स्टॉप पर व्यवस्था बनाने का काम कर रहे हमारे बस मार्शल भी है पूरे दिन इस तपती धूप में हज़ारों बस मार्शल डूटी कर रहे हैं ताकि दिल्लिवासियों को बसों में चलते वक़्त भीड़ का सामना न करना पड़े। उनके मेहनत को सलाम

  3. १ जून

    में केंद्र के गाइडलाइन्स के अनुसार दिल्ली में भी कुछ और ढील दी जा रही है।

  4. ३१ मे

    दिल्ली में कोरोना मरीजों के घर जा कर उनका चेक अप करवाना, कंटेन्मेंट ज़ोन में स्क्रीनिंग करना ऐसे मुश्किल और जोखिमभरे कार्य करते हैं हमारे ASHA वर्कर्स। मुझे गर्व है इन पर जो महीनों से दिल्लीवासियों की सेवा कर रहे हैं। सभी ASHA वर्कर्स को मेरा सलाम

  5. ३० मे

    की कहानियाँ देश के लोगों के सामने रखने के लिए ABP न्यूज़ को शुक्रिया

  6. ३० मे

    दिल्ली के कोरोना मरीज़ों की बेहतरीन देखभाल कर रहें हमारे nurses की फ़ौज को दिल्ली सलाम करती हैं इन की बदौलत आज दिल्ली में रिकवरी रेट 50% से ज्यादा हो गया है।

  7. ३० मे

    सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो चलाने से हमारे स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल टूटता है। ये समय राजनीति का नहीं है। मेरी सभी से अपील है हर वीडियो पर विश्वास न करें। मैं भरोसा देता हूँ, सच्चा वीडियो होगा तो हम एक्शन लेंगे

  8. २९ मे

    दिल्ली के सिविल डिफेंस वॉलंटियर हर दिन Hunger Relief Centres में खाना बाँटते समय सोशल डिसटेंसिंग का पालन करवाने का काम कर रहे हैं ताकि कोरोना न फैल पाएँ। इस महामारी के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन पर खड़े इन हजारों को हमारा दिल्ली परिवार सलाम करता है।

  9. २९ मे

    कोरोना मरीज जिनमें कोई लक्षण नहीं या मामूली लक्षण है, वो अपने अपने घर पर ही ठीक हो सकते हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं में मरीजों की देखभाल कैसे करते हैं जानने के लिए दिल्ली सरकार की खास प्रस्तुति देखिए आज शाम 6:40 बजे सभी प्रमुख न्यूज चैनलों पर।

  10. २९ मे

    Over 80% of Corona patients have either no symptoms or very mild symptoms. Such patients can recover in the comfort of their home In the centre pages of today's newspapers, we have published detailed guidelines on . Pl keep these pages safely and share with others.

  11. २८ मे

    दिल्ली के डॉक्टर्स की मेहनत के बदौलत ही आज हमारे कोरोना मरीज बहुत जल्दी ठीक हो कर अपने-अपने घर जा रहे हैं। उनके तपस्या को हम कभी नहीं भूल सकते जान की बाज़ी लगा कर लोगों की सेवा करने वाले इन को दिल्ली सलाम करती है।

  12. २७ मे

    महामारी के दौरान हमारे Hunger Relief Centres के रसोइए जरूरतमंदों के लिए खाना बना कर पुण्य का काम कर रहे हैं। रोजाना 10 लाख लोगों की भूख मिटाने का काम करते हैं ये दिल्ली इन कोरोना योद्धाओं के जज़्बे को सलाम करती है।

  13. २५ मे

    A few days back, a pvt hospital in Delhi asked a patient's family to find a COVID bed for themselves. This is an unreasonable expectation. We've initiated action against this particular hospital Hospitals must transfer such patients to COVID hospitals using their own ambulance.

  14. २५ मे

    आज दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में 2500 और प्राइवेट अस्पतालों में 2000 COVID बेड ख़ाली हैं और उपलब्ध हैं।

  15. १८ मे

    सभी देशवासियों से मेरी अपील - बुजुर्गों का खास ध्यान रखना

  16. १८ मे

    दिल्ली जीतेगी, कोरोना हारेगा

  17. १७ मे

    सभी अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि किसी प्रवासी को कोई तकलीफ़ नहीं होने चाहिए। उनके लिए जितनी ज़रूरत होगी, उतनी ट्रेन का इंतज़ाम किया जाएगा।

  18. १३ मे

    पूरे देश में इस वक्त स्कूल बंद है, लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को हम online classes की सुविधा दे रहे हैं। हजारों बच्चों की पढ़ाई लॉकडाउन के बावजूद जारी है। हमारी कोशिश है कि किसी भी बच्चे की शिक्षा में कोरोना से रुकावट न आए

  19. १२ मे

    हमारे MCD स्कूल की टीचर बैकाली सरकार को दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए कोरोना हो गया, जिससे उनका देहांत हो गया। बैकाली जी जैसे कोरोना वॉरियर्स पर देश को गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं है, लेकिन उनके परिवार की मदद के लिए दिल्ली सरकार उन्हें ₹1 करोड़ की सम्मान राशि देगी।

  20. १० मे

    ज्यादातर कोरोना के मरीजों को हल्के लक्षण या कोई भी लक्षण नहीं होते। ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं। उनका इलाज हम उनके घर पर ही करते हैं। इसके लिए हमारी टीम रोज़ उनके लगातार सम्पर्क में रहती है और उनका ख़्याल रखती है।

लोड करण्या करता काही वेळ लागू शकतो.

Twitter वरची क्षमता ओलांडली गेली आहे किंवा तात्पुरती अडचण अनुभवास येत आहे. पुन्हा प्रयत्न करा किंवा अधिक माहितीसाठी Twitter स्थिती येथे भेट द्या.

    आपण मला सुद्धा विचारू शकता

    ·