Akhilesh YadavVerified account

@yadavakhilesh

Socialist Leader of India. Chief Minister of UP (2012 - 2017)

Lucknow, India
Joined July 2009

Tweets

You blocked @yadavakhilesh

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @yadavakhilesh

  1. Pinned Tweet
    Mar 26

    आज प्रदेश की सड़कों पर जिस प्रकार लाखों लोग भूखे-प्यासे हैं और आपूर्ति के अभाव में जनता त्रस्त है, ऐसे में मुख्यमंत्री जी सपा सरकार के समय भोजन के लिए वितरित किए गये ‘समाजवादी राहत पैकेट’ को बाँटने का निर्देश ज़िलाधिकारियों को जारी करें जिनके नियम भी बने हैं. चाहें तो नाम बदल दें

    Undo
  2. ऐसे मानसिक एवं शारीरिक दबाव के समय भोजन और काम के बिना बेघर लोगों का घर की ओर गमन स्वाभाविक है. सरकार द्वारा व्यवस्था की निरंतरता एवं दूरी बनाए रखते हुए लोगों को उनके घर तक पहुँचाना ज़रूरी है. ऐसे बीच में फँसे लोगों के भोजन, जाँच और आवश्यकतानुसार इलाज की व्यवस्था भी होनी चाहिए.

    Undo
  3. Retweeted
    19 hours ago

    योगी जी कुछ करिए. ये ग़रीब लोग हैं....इनकी मदद करिए. किसी तरह घर पहुँचे, इनका हेल्थ चेक अप भी इनके गाँव के अस्पताल में हो. इनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है. अभी वक़्त है संभाल लीजिए.

    This media may contain sensitive material. Learn more
    Undo
  4. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी ' बेनी बाबू जी ' का निधन अत्यंत दुःखद! परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

    Undo
  5. सरकार दवाई, मेडिकल उपकरण, मास्क, वरिष्ठों के डाइपर व सफ़ाई के लिए ज़रूरी वस्तुओं के कारख़ानो में मज़दूरों का बीमा करवाकर, सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए उत्पादन शुरू करवाए। दवा उत्पादन व वितरण के ट्रकों को ऐम्बुलेंस का दर्जा दे व दवा के दुकानदारों को ऑन लाइन ई-पास प्रदान करे।

    Undo
  6. Mar 27

    उप्र की जनसंख्या के हिसाब से राशन की दुकानें इस कोरोना-संकटकाल में आपूर्ति के लिए कम पड़ रही हैं. आपूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए गांव, गली-मोहल्लों के किराना स्टोर्स को PDS से जोड़ने का इंतज़ाम तुरंत किया जाए. भोजन की व्यवस्था करके जनता को भुखमरी से बचाना सरकार का प्रथम दायित्व है|

    Undo
  7. Mar 26

    सरकार अब समीक्षा बैठकों में समय बर्बाद ना करें। करोड़ों गरीब, मजदूर वर्ग के लोग सड़कों पर भूखे, प्यासे बिना महामारी सुरक्षा संसाधनों के भटक रहे हैं। उनके लिए खाने पीने, रहने एवं कोरोना की जांच और बचाव का इंतजाम करें।

    Undo
  8. Mar 25

    इस कठिन समय में सरकार को तत्काल देश के सभी जन-धन खाताधारकों के बैंक एकांउट में सहायता धनराशि ट्रांसफ़र करने का प्रबंध करना चाहिए. साथ ही जो लोग रास्तों पर भटक रहे हैं उनके भोजन-पानी, चिकित्सा और सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए रैन-बसेरों का भी इंतज़ाम करना चाहिए.

    Undo
  9. Mar 25

    सरकार से अपील है कि गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था तत्काल करे जिससे वो घास खाने पर मजबूर न हों साथ ही सब्ज़ी जैसी दैनिक उपयोग की चीज़ों पर पुलिस संयम बरते....

    Undo
  10. Mar 25

    अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी हमले में मारे गए सिख समुदाय के लोगों के प्रति आत्मिक संवेदना. दुखद एवं अति निंदनीय!

    Undo
  11. Retweeted
    Mar 25
    Undo
  12. Mar 24

    अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ की राशि आज़मगढ़ मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों के ‘पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट’ व कोरोना-जाँच की ‘टेस्टिंग किट’ हेतु देते हुए मैं समस्त जनता से इस कठिन समय में सहयोग की अपील करता हूँ.

    Undo
  13. Mar 24

    नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ!

    Undo
  14. Mar 24

    आज हर नागरिक को सब भेदभाव व मतभेद छोड़कर कोरोना के ख़िलाफ़ सामाजिक रूप से अलग व भावात्मक रूप से एकजुट होने की ज़रूरत है. ये 21 दिन भारत के सुखद भविष्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे. जन-जन से अपील है कि वो इस कार्य में जुटे प्रत्येक व्यक्ति व विभाग के साथ सहयोग करे.

    Undo
  15. Mar 24

    सरकार कोरोना की जाँच, इलाज व देखरेख में लगे चिकित्सकों को ही नहीं बल्कि नर्स, वार्ड-स्टाफ़, लैब टेक्नीशियन, ऑपरेटरों, ऑफिस-एडमिन स्टाफ़, स्वच्छता व सुरक्षाकर्मियों को भी तुरंत प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराए जिससे कि वे शारीरिक व मानसिक रूप से सुरक्षित महसूस करते हुए सेवाएं दे सकें |

    Undo
  16. Mar 24

    Many labourers/workers have prepaid mobile phones & are worried what happens when they can’t recharge!Communication is imp at this time. Hope gov & phone companies offer subsidised/free service for the poor!

    Undo
  17. Mar 23

    कोरोना के ख़तरे को भाँपकर जिस प्रकार जनता घर से न निकल कर सहयोग कर रही है, वो सराहनीय है. अब सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वो आवश्यक वस्तुओं ‘दूध, अनाज, सब्ज़ियों व मरीजों के लिए फल व दवा’ के बेतहाशा बढ़ते मूल्यों पर लोहिया जी की ‘दाम बांधो’ नीति लागू करके अफ़रातफ़री मचने से रोके.

    Undo
  18. Mar 23

    मध्य प्रदेश में जिस प्रकार सरकार गठन की सामूहिक प्रक्रिया जारी है, वो साबित करती है कि देश से भाजपा कोरोना को लेकर दिखावटी अपील कर रही है. सत्ता प्राप्ति के अलावा भाजपा कुछ और नहीं सोच सकती. जो लोग शपथ के इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मजबूर हैं, ये उनके जीवन से खिलवाड़ है.

    Undo
  19. Mar 23

    ‘हमें अपना काम करते रहना चाहिए, वहां भी जहां इसकी कद्र न हो ' - लोहिया जी 'निस्वार्थ भावना से मानवता के लिए काम करते रहना चाहिए'

    Undo
  20. Mar 22

    कोरोना के कारण जनता में व्याप्त असमंजसता व आशंका दूर करने के लिए सरकार को तुरंत एक स्पष्टीकरण देना चाहिए कि वो कोरोना के रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा दिए गए निर्देशों का स्वयं भी पालन कर रही है व जनता को भी जागरूक कर रही है व उसके अनुसार इंतज़ाम भी कर रही है.

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·