Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. प्यारे प्रदेशवासियों, प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई है,प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। किसान भाई बहन आश्वस्त रहें, खेत में खड़ी फसलों को हुए नुकसान के अविलंब आंकलन के लिए जिलाधिकारियों को आदेश दे दिया गया है। आप सभी अपना ध्यान रखें।

    Undo
  2. जन जन के मन में बसने वाले लोकप्रिय नेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा परिवार के प्रिय सदस्य श्री जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपका जीवन उत्तम स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि से परिपूर्ण रहे और उनका आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे।

    Undo
  3. शिक्षक राष्ट्र का भाग्य विधाता होता है। देश को स्वर्णयुग में पहुंचाने वाले आचार्य चाणक्य का भाव एक शिक्षक का आदर्श होना चाहिए। हमारे पास ऐसे शिक्षक होने चाहिए जो चुनौतियों से जूझने को तत्पर पीढ़ी का निर्माण कर सकें।

    Undo
  4. यदि हम सामाजिक विषमता को दूर करना चाहते हैं तो हमें शिक्षा क्षेत्र में सुधार करना होगा। सुशिक्षित बच्चा समरस समाज का निर्माण कर सकता है। हम सभी बच्चों को एक समान शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराने को संकल्पबद्ध हैं। बच्चों को वह अवसर प्राप्त होंगे, जिसकी उन्हें आकांक्षा है।

    Undo
  5. बेसिक शिक्षा हमारा आधार है। हमने 2017 में 'स्कूल चलो अभियान' चलाया, उद्देश्य था कि बच्चों को पढ़ने-पढ़ाने के प्रयास में कमी न हो। विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं हेतु 'ऑपरेशन कायाकल्प' का आरंभ किया।अंतर्विभागीय समन्वय से पिछले 3 वर्षों में 50 लाख बच्चे इन स्कूल में आए हैं।

    Undo
  6. मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।

    Show this thread
    Undo
  7. कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।

    Show this thread
    Undo
  8. Thank you Hon. PM Shri Ji for great gesture of giving away social media accounts to women whose life & work inspire us this Women's day. Let's join hands together to work towards honoring & empowering women & sharing their inspiring stories with whole world.

    Undo
  9. हमने तय किया कि अयोध्या में 'दीपोत्सव', बरसाना में 'रंगोत्सव', काशी में 'देव दीपावली', प्रयागराज में 'कुंभ' व शक्तिपीठों में शक्ति से जुड़े अनुष्ठानों व दोनों नवरात्रियों का आयोजन किया जाएगा। होली सभी के लिए उत्साह, खुशहाल व समृद्ध भविष्य का कारण बने, ऐसी प्रभु से प्रार्थना है।

    Undo
  10. हम गौरवशाली हैं कि 5,000 वर्ष पूर्व भगवान श्री कृष्ण जी और श्री राधे जी का प्राकट्य इस पावन ब्रज क्षेत्र में हुआ। हमारे पूर्वजों ने हमारी परंपराओं को उसी रूप में संजोकर रखा है। बरसाने की होली 'रंगोत्सव' कार्यक्रम में पधारे संतजनों व सभी श्रद्धालुओं को होलिकोत्सव की शुभकामनाएं।

    Undo
  11. उत्तर प्रदेश अब विकास के एक नए सफर पर है। नोएडा में आज ₹2821 करोड़ की लागत की विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। यह जनोपयोगी परियोजनाएं नोएडा और प्रदेश को विकास के एक नए आयाम पर स्थापित करेंगी। नोएडावासियों को बधाई!

    Undo
  12. बुलंदशहर सदर से विधायक श्री वीरेंद्र सिंह सिरोही जी के निधन की खबर सुनकर व्यथित हूँ। उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूँ कि उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने का संबल प्रदान करें।

    Undo
  13. ऋषिकेश, उत्तराखंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव-2020 में...

    Undo
  14. आदरणीय PM श्री जी द्वारा प्रारंभ PM किसान सम्मान निधि योजना से प्रदेश के 2.05 करोड़ किसानों के खाते में कुल ₹11,000 Cr. की राशि भेजी जा चुकी है बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने के बाद इस क्षेत्र की देश के अन्य हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी होने से किसानों की आय भी बढ़ेगी

    Undo
  15. आदरणीय PM श्री जी ने दिव्यांग बहनों एवं भाइयों को सम्मान देने के लिए न केवल उन्हें 'दिव्यांग' कहा, अपितु शासन में उनकी भागीदारी और सभी योजनाओं का लाभ उनको मिले यह भी सुनिश्चित किया। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में दिव्यांगजनों की पेंशन ₹300 से बढ़ाकर ₹500 की गई है।

    Undo
  16. डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर व एक्सप्रेस-वे के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना इस क्षेत्र के प्रति आदरणीय प्रधानमंत्री जी के लगाव को दर्शाता है। अब पिछड़ेपन का दंश झेल रहे बुंदेलखंड को नई पहचान मिलेगी।

    Show this thread
    Undo
  17. उत्तर प्रदेश को सदैव अपना मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री जी आपका 23 करोड़ प्रदेशवासियों की तरफ से हृदय से आभार। दशकों से राजनीतिक उपेक्षा के कारण पिछड़ेपन का पर्याय बन चुके बुंदेलखंड को समृद्धि की ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने संकल्प ले लिया है।

    Show this thread
    Undo
  18. Retweeted
    Feb 29

    समूह से शक्ति मिलती है और इसी सामूहिक शक्ति से किसान भी समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे। किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए अब किसानों की सामूहिक ताकत का उपयोग किया जाएगा।

    Undo
  19. Retweeted
    Feb 29

    हाल ही में किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

    Undo
  20. Retweeted
    Feb 29

    हमारे देश में किसानों से जुड़ी जो नीतियां थीं, उन्हें हमारी सरकार ने निरंतर नई दिशा दी है...

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·