Akhilesh YadavVerified account

@yadavakhilesh

Socialist Leader of India. Chief Minister of UP (2012 - 2017)

Lucknow, India
Joined July 2009

Tweets

You blocked @yadavakhilesh

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @yadavakhilesh

  1. जो सरकार जनता से बदला लेने की धमकी दे उस सरकार का क्या होगा?

    Undo
  2. जान लें ये बात ये ‘बेरहम’ दमन से नहीं दबता है दम ‘हर नागरिक का समान अधिकार रहेगा’ ये हमारा संकल्प है और हमेशा ही रहेगा नहीं एक रंग में कभी रँगेगा तिरंगा तो त्रि-रंगा ही रहेगा एक है भारत, एक रहेगा!

    Undo
  3. काकोरी के शहीदों अशफ़ाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी के शहादत दिवस पर सबको आत्मिक नमन! देश की आज़ादी और एकता काकोरी के शहीदों की हमेशा ऋणी रहेगी.

    Undo
  4. Dec 18

    शिक्षण संस्थानों में शिक्षार्थियों पर हिंसक प्रहार करवानेवालों ने भारत की ‘विश्वगुरु’ की छवि को खंडित किया है. आज भाजपा की नफ़रतभरी राजनीति से हमारे देश का ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का वैश्विक-सौहार्द का सिद्धांत दुनियाभर के समाचारों में धूमिल हुआ है.

    Undo
  5. Dec 17

    CAA की वजह से दुनिया भर में हमारे देश की छवि को अपूरणीय क्षति हुई है. विश्व के कई नामी विश्वविद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस द्वारा उड़ानों पर पाबंदी लगाने की भी ख़बरें आ रही हैं. भाजपा का राजहठ देश के भविष्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

    Undo
  6. Dec 17

    उप्र विधानसभा से विचित्र समाचार मिला है कि भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा के ही विधायक अपने उत्पीड़न के विषय पर 200 अन्य भाजपा विधायकों के साथ धरने पर बैठे और दूसरे दलों के विधायकों का भी उन्हें साथ मिला. मुखिया जी के राज में, उन्हीं के विधायक दुखिया जी...

    Undo
  7. Dec 17

    बिजनौर में पेशी पर आये आरोपियों की जज के सामने सरेआम हत्या ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ का बदमाशों पर कितना प्रभाव है. जहाँ माननीय न्यायाधीश को जान बचाकर भागना पड़ रहा हो, वहाँ आम नागरिक की सुरक्षा की बात करना बेमानी है. ये है डबल इंजन की सरकार का हाल!

    Undo
  8. Dec 16

    भाजपा सरकार ने अपने विध्वंसकारी क़ानून से देश के वर्तमान को हिंसा की आग में झोंक दिया है और विद्यार्थियों पर हमले करके देश के भविष्य पर प्राणांतक चोट की है. कहते हैं जब लोग हारने लगते हैं तो वो दमनकारी हो जाते हैं. भाजपा जैसी सत्ता की भूख भारत के इतिहास ने पहले कभी नहीं देखी.

    Undo
  9. Dec 15

    जिस प्रकार जामिया मिलिया के छात्र-छात्राओं से बर्बरतापूर्ण हिंसा हुई है और विद्यार्थी अभी भी फँसे हुए हैं, ये बेहद निंदनीय है. पूरे देश को हिंसा में फूँक देना ही क्या आज के सत्ताधारियों का असली ‘गुजरात मॉडल’ है.

    Undo
  10. Dec 15

    I would to thank Sangeet Milon for their dedication to the promotion of Indian classical music and culture, especially with the youth. Watching a 9 year old perform today made me proud of what they do.

    Undo
  11. Dec 15

    खेत भी, गली-मोहल्ले-रास्ते भी...और तो और स्कूल भी... हर जगह, हर प्रदेशवासी लावारिस पशुओं से हैरान-परेशान है... फिर भी ‘सर्वज्ञाता सत्ताधारी मुखिया जी’ इस राज्यव्यापी समस्या से अनभिज्ञ-अनजान हैं! ऐसे में त्रस्त जनता किसके आगे गुहार लगाए?

    Undo
  12. Dec 14

    उन्नाव की दिवंगत बेटी के परिजनों के साथ... हार्दिक संवेदना के क्षण.

    Undo
  13. Dec 13

    सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं. वहाँ निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर ‘नक़ली सफ़ाई’ को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा. सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुँचें.

    Undo
  14. Dec 13

    वर्तमान भाजपा सरकार की विघटनकारी नीतियों की वजह से देश जल रहा है जिसके कारण जापान के प्रधानमंत्री तक ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. ऐसे में बार-बार वैश्विक छवि को सुधारने का दावा करने वाला प्रधान जी इस मुद्दे पर अपनी राय कब देंगे?

    Undo
  15. Dec 13

    भाजपा, भाषा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से डरती है। उसके नेता अपना विरोध बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। बहस के दौरान टी॰वी॰ का लाइव टेलीकास्ट रुकवा देते हैं और जब जनता सड़कों पर निकलती है तो इंटरनेट बंद करवाते है। इतिहास में उन सरकारों का क्या हुआ जो अपनी ही जनता से डरती थीं?

    Undo
  16. Dec 12

    जनता के प्रतिनिधियों की ‘संसद’ से पास होकर भी वो अलोकतांत्रिक है जो ‘जंसद’ अर्थात जन-जन की संसद में अस्वीकार्य हो. CAB का निरंतर बढ़ता विरोध साबित कर रहा है कि जनमत बहुमत से भी बड़ा होता है, क्योंकि वो संकुचित दृष्टि व तुच्छ राजनीति से ऊपर उठकर देशहित से प्रेरित होता है.

    Undo
  17. Dec 12

    माँ गंगा से मुँह चुरानेवाले किस मुहँ से ‘ख़ुद-तस्वीरी’ की हिम्मत कर पाते हैं.

    Undo
  18. Dec 11

    अलीगढ़ से ले कर असम तक और दिल्ली से ले कर त्रिपुरा तक के ख़िलाफ़ आम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह संविधान द्वारा दिए गए भाषा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अनुसार किया जा रहा है। जनता की आवाज़ से सरकार क्यूँ डर रही है और आवाज़ों को दबाने की कोशिश क्यूँ कर रही है!

    Undo
  19. Dec 10

    भाजपा के CAB जैसे क़दम ऐतिहासिक नहीं बल्कि ऐतिहासिक भूल साबित होंगे.

    Undo
  20. Retweeted
    Dec 9

    With Shri.Akhilesh Yadav () and Shri.Gaurav Gogoi () Thank you Rahul S for the photograph 👍🙏

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·