Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. CAA पाकिस्तान,बांग्लादेश व अफगानिस्तान में धार्मिक बर्बरता के प्रहार से कराहती मानवता के घावों पर संजीवनी लेप एवं शरणागत के प्रति प्रभु श्री राम की उदारता का अनुगमन एवं पीड़ित समुदायों को सम्मानित जीवन देने का मार्ग है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी को इस हेतु धन्यवाद

    Undo
  2. नागरिकता संशोधन कानून के बारे में झूठ और भ्रम पैदा कर अशांति फैलाने वाले बेनकाब हो गए हैं। वोट बैंक की राजनीति के लिए एक समुदाय में यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि यह उनसे देश की नागरिकता छीन लेने का कानून है। किंतु सभी अब सचेत हैं।

    Undo
  3. नागरिकता संशोधन कानून देश की सुरक्षा के लिए उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। यह कानून किसी व्यक्ति, जाति, मत, मजहब के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह भारत के हित में भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है।

    Undo
  4. भारतीय रजत पटल के जाज्वल्यमान नक्षत्र, महानायक श्री जी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। कला के प्रति आपका अनुराग, अनुशासन व आपकी अप्रतिम अभिनय क्षमता प्रेरणास्पद है। आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।

    Undo
  5. Deeply Saddened to learn about the demise of Shri Shri Vishwesha Teertha Swami ji of the Shri Pejawara Matha, Udupi. His life, his teachings and his thoughts will always be a source of inspiration to our society. Om Shanti

    Undo
  6. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी द्वारा आज लोकभवन, लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की विशालकाय कांस्य प्रतिमा के अनावरण व अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर उनका प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन करता हूँ।

    Undo
  7. श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए हमें जल संकट की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार होना होगा। इसके लिए 5 स्तर पर एक साथ काम हो रहा है। इस दिशा में अटल भूजल योजना मील का पत्थर साबित होगी। इसके लिए मैं आदरणीय PM श्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ।

    Undo
  8. आज देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण परियोजना का नाम अटल जी को समर्पित किया गया है। हिमाचल प्रदेश को लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर से जोड़ने वाली और मनाली को लेह से जोड़ने वाली रोहतांग टनल अब "अटल टनल" के नाम से जानी जाएगी। इसके लिये आदरणीय प्रधानमंत्री जी को कोटिशः धन्यवाद।

    Undo
  9. प्रखर वक्ता, युगदृष्टा, अभिजात देशभक्त एवं अद्भुत शब्द शिल्पी भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनका प्रमाणिकता और प्रतिबद्धता से परिपूरित व्यक्तित्व हम सभी भारतीयों को कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने के लिये प्रेरित करता है।

    Undo
  10. शिक्षा के प्रसार को राष्ट्र की उन्नति का आधार मानने वाले महान शिक्षाविद्, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। उनका समावेशी व्यक्तित्व हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

    Undo
  11. देश के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, किसानों की आवाज बुलंद करने वाले एवं वंचित समाज के सशक्तिकरण के लिए आजीवन कार्य करने वाले प्रखर नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन एवं किसान दिवस पर सभी किसान बंधुओं का सादर अभिनंदन।

    Undo
  12. नागरिकता कानून के मुद्दे पर गुमराह करके लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित करना देशद्रोही कृत्य है। उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है। उपद्रवियों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को जो भी नुकसान पहुँचाया है, हम उसकी वसूली उन उपद्रवियों की संपत्ति नीलाम करके करेंगें।

    Undo
  13. देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। स्वाधीनता आन्दोलन में आपके योगदान को सदैव आदरपूर्वक स्मरण किया जाएगा। यह राष्ट्र आप सभी अमर बलिदानियों का ऋणी है।

    Undo
  14. Retweeted
    Dec 16

    This is the time to maintain peace, unity and brotherhood. It is my appeal to everyone to stay away from any sort of rumour mongering and falsehoods.

    Undo
  15. Retweeted
    Dec 16

    The need of the hour is for all of us to work together for the development of India and the empowerment of every Indian, especially the poor, downtrodden and marginalised. We cannot allow vested interest groups to divide us and create disturbance.

    Undo
  16. Retweeted
    Dec 16

    I want to unequivocally assure my fellow Indians that CAA does not affect any citizen of India of any religion. No Indian has anything to worry regarding this Act. This Act is only for those who have faced years of persecution outside and have no other place to go except India.

    Undo
  17. Retweeted
    Dec 16

    The Citizenship Amendment Act, 2019 was passed by both Houses of Parliament with overwhelming support. Large number of political parties and MPs supported its passage. This Act illustrates India’s centuries old culture of acceptance, harmony, compassion and brotherhood.

    Undo
  18. Retweeted
    Dec 16

    Violent protests on the Citizenship Amendment Act are unfortunate and deeply distressing. Debate, discussion and dissent are essential parts of democracy but, never has damage to public property and disturbance of normal life been a part of our ethos.

    Undo
  19. नमस्कार झारखंड आज मैं आप सभी के बीच रहूंगा। आपने पुनः भाजपा की सरकार बनाने का ठान लिया है। मोदी जी के नेतृत्व में रघुबर दास जी झारखंड को विकास की नई यात्रा पर ले गये हैं। यह यात्रा अब नही थमेगी। झारखंड में भाजपा की ईमानदार,स्थायी व मजबूत सरकार बनाएं, भाजपा को फिर आशीर्वाद दें।

    Undo
  20. भारतीय सेना के शौर्य एवं बलिदान की गौरवगाथा आज संपूर्ण विश्व में गुंजायमान है। 'विजय दिवस' भारत के उच्चस्तरीय युद्ध कौशल, महान शौर्य और मानवतापूर्ण नीतियों का प्रतीक है। 1971 के युद्ध में अपना सर्वस्व अर्पण कर देश का मान बढ़ाने वाले भारतीय सेना के रणबांकुरों को कोटि-कोटि नमन।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·