Bhupesh BaghelVerified account

@bhupeshbaghel

The Official Twitter Account of Bhupesh Baghel, Chief Minister, Chhattisgarh, India.

Joined May 2016

Tweets

You blocked @bhupeshbaghel

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @bhupeshbaghel

  1. कैसे कैसे ये मंजर सामने आने लगे "नान" वाले "धान" पर सवाल उठाने लगे वादा किया है किसानों से, हर हाल में निभायेंगे "पनामा" नहीं किसानों की "जेब" भरकर दिखायेंगे P.S- किसान भाई ध्यान रखें, भ्रम में न आएँ। आपका भूपेश 2500 रुपए प्रति क्विंटल ही धान का मूल्य दिलवाएगा।

    Undo
  2. आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों ने आने वाली पीढ़ियों की आज़ादी बनाए रखने के लिए संविधान की रचना की। संविधान का प्रत्येक अनुच्छेद हर नागरिक के अधिकारों की गारंटी है और कर्तव्य का पवित्र स्मरण है कि हम लोकतंत्र को बचाए रखें। संविधान दिवस पर सभी को बधाई।

    Undo
  3. 2500 रूपए ( अंतर की राशि ) को किसानों को कैसे दिया जाए इसके लिए एक समिति गठित की गई, जिसमें कृषिमंत्री, वन मंत्री, सहकारिता मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री सम्मिलित होंगे। समिति के अध्ययन के माध्यम से राज्य सरकार किसानों की जेब में 2500 रूपए पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। (4/4)

    Show this thread
    Undo
  4. इसलिए केन्द्र सरकार के अहंकार को बनाए रखने एवं उसको प्रणाम करते हुए भारत सरकार की संतुष्टि के लिए 1 दिसंबर से केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित दर पर धान खरीदी की जाएगी। राज्य सरकार हर हालत में किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2500 रूपए देगी, किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा। (3/4)

    Show this thread
    Undo
  5. छत्तीसगढ़ सरकार के बार-बार अनुरोध के बावजूद भारत सरकार इस निर्णय पर अडिग है कि वह छत्तीसगढ़ के किसानों के धान को 2500 रूपए प्रति क्विंटल राशि दिए जाने पर राज्य सरकार को सहयोग नहीं करेगी तथा राज्य का चावल सेन्ट्रल पूल में नहीं लेगी। (2/4)

    Show this thread
    Undo
  6. आज विधानसभा में चर्चा के दौरान मैंने पुनः दोहराया है कि किसानों के साथ किया गया हर वादा पूरा किया जाएगा। राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि धान का प्रति क्विंटल 2500 रूपए मूल्य किसानों की जेब में जाएगा। (1/4)

    Show this thread
    Undo
  7. प्रदेश की जनता को ढेर सारी बधाई। गढ़ रहा है नवा छत्तीसगढ़

    Undo
  8. Enroute to attend the first day of Chhattisgarh Vidhan Sabha’s Winter Session.

    Undo
  9. Retweeted

    मान. मुख्यमंत्री जी ने गत दिवस बेमेतरा जिले के ग्राम बहेरा लिमाही चौक में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के धमधा राज के 74वें वार्षिक अधिवेशन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी आत्मानंद जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

    Undo
  10. Nov 23

    राजकीय शोक में राज्य में कोई भी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।

    Undo
  11. Nov 23

    मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति:

    Undo
  12. Nov 23

    अब ऐसा नजर आएगा जगदलपुर का महारानी अस्पताल- आज मैंने अस्पताल के आधुनिकीकरण और नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया है। बस्तर के लोगों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा। यहाँ आपातकालीन,आईसीयू, शल्य चिकित्सा वार्ड और ओपीडी जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आप भी देखें।

    Undo
  13. Nov 23

    कोरबा के पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो जी के निधन का समाचार दुःखद है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

    Undo
  14. Nov 23

    बीजापुर प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय मे सीटी स्कैन मशीन, इको कार्डियोग्राफी मशीन एवं एक्स-रे सोनोग्राफी कक्ष के लोकार्पण के दौरान

    Undo
  15. Nov 23

    बीजापुर प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर और गंगालूर के लिए दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य व्यवस्था और सुविधाओं के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

    Undo
  16. Nov 23

    आज बीजापुर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 291 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की जिलेवासियों को सौगात दी। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बीजापुर में सीटी स्कैन मशीन, इकोकार्डियोग्राफी, एक्स-रे और सोनोग्राफी सुविधा का शुभारंभ किया।

    Undo
  17. Retweeted

    भव्य होगा छत्तीसगढ़ का पहला आदिवासी नृत्य महोत्सव - SAARC समूह के सदस्य देशों बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव के अलावा अफगनिस्तान, युगांडा, किनिया, दक्षिण अफ़्रीका, आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को भी भेजा गया निमंत्रण।

    Undo
  18. Retweeted

    दू पईडील सुपोषण बर.. JABARRA JUNGLE CYCLING EXPEDITION मुख्यमंत्री जी द्वारा लिया गया सुपोषण का संकल्प अब जन आंदोलन बन चुका है। सुपोषण अभियान में दानदाताओं की भागीदारी से यह अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है। आइए! आप भी गंगरेल बांध से जबर्रा तक इस सफ़र में 24 नवंबर को शामिल हों।

    Undo
  19. Retweeted

    Gandhi's vision is the way of Indian life. His development model is the perfect solution. - HCM

    Undo
  20. Nov 21

    जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार के अन्य परिजनों का पता करने एवं उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गये हैं।

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·