Tweets

You blocked @OfficeOfKNath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @OfficeOfKNath

  1. आगामी वर्षों में भी आपकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। हमेशा आपका विश्वास ,प्रेम , स्नेह यूँ ही बना रहे।यही विश्वास है। 7/7

    Show this thread
    Undo
  2. मुझे सिर्फ़ जनता का प्रमाण पत्र चाहिये।प्रदेश हित व जनहित मेरे लिये सर्वोपरि है। इस एक वर्ष में आपकी तरफ़ से मुझे मिले भरपूर स्नेह , प्रेम , बिश्वास व सहयोग के लिये मै आपका आभार मानता हुँ। 6/7

    Show this thread
    Undo
  3. हम एक नया प्रदेश बनाना चाहते है , जिसमें हर वर्ग ख़ुश रहे , हर व्यक्ति सुरक्षित रहे , प्रदेश माफिया मुक्त हो , मिलावट मुक्त हो। हर ब्यक्ति की सुनवाई हो , हर व्यक्ति को न्याय मिले। आज के दिन में कोई राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहता हुँ। 5/7

    Show this thread
    Undo
  4. मैंने निरंतर इनकी भलाई व उत्थान के लिये कार्य किये व त्वरित आवश्यक निर्णय भी लिये। भविष्य के रोडमेप को दृष्टिगत रखते हुए ,आज के दिन हमने अपना विजन डॉक्युमेंट जारी किया है। 4/7

    Show this thread
    Undo
  5. मेरा स्वप्न था कि प्रदेश विकास की दृष्टि से देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हो , उस दिशा में इस एक वर्ष में मैने निरंतर कार्य किये। चाहे किसानो की बात हो , युवाओं की बात हो , महिलाओं के सम्मान की बात हो या समाज के सभी वर्गों की बात हो , 3/7

    Show this thread
    Undo
  6. इस एक वर्ष में मैंने अपने वचन पत्र के 365 वादों को तो पूरा किया ही , कई जनहितैषी निर्णय भी प्रदेश हित में लिये।प्रदेश को एक नई ऊँचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास इस एक वर्ष में किया। 2/7

    Show this thread
    Undo
  7. आज से एक वर्ष पूर्व मैंने मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की बागडोर संभाली थी। जब मैंने बागडोर संभाली थी,तब सामने कई चुनौतियाँ थी लेकिन आपके विश्वास , प्रेम , स्नेह व सहयोग से इस एक वर्ष में मैंने आपकी कसौटी पर खरा उतरने का व प्रदेश की बिगड़ी तस्वीर बदलने का पूरा प्रयास किया। 1/7

    Show this thread
    Undo
  8. 8 hours ago

    राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों श्री , श्री और श्री को विकास, प्रगति और दूरदर्शी नेतृत्व का एक वर्ष पूरा करने पर हार्दिक बधाई।

    Undo
  9. 7 hours ago

    मध्य प्रदेश के सीएम श्री ने राज्य में आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा की राजनीतिक व्यवस्था में लाने और राज्य द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं तक उनकी समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

    Undo
  10. Undo
  11. 8 hours ago

    विजन टू डिलीवरी रोड मैप 2020-25 का विमोचन: कमलनाथ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे।

    Undo
  12. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज दोपहर 12.30 बजे भोपाल के मिन्टो हॉल में मध्यप्रदेश सरकार के 'विज़न टू डिलीवरी रोड मैप 2020-25'' का विमोचन करेंगे। प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ भी शामिल होंगे।

    Undo
  13. मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार पिछले 1 वर्ष में लोगों को साथ लेकर चलते हुये उनके जीवन को बेहतर और प्रदेश के हर क्षेत्र के समेकित विकास के संकल्प को पूरा कर रही है।

    Undo
  14. मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी के पिताजी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे।

    Undo
  15. अ.भा.कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान पर आयोजित “ भारत बचाओ “ रैली में शामिल होकर उसे ऐतिहासिक बनाने के लिये व बड़ी संख्या में पहुँचकर प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिये मै प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बधाई देता हूँ व उनका धन्यवाद करता हूँ।

    Undo
  16. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। सरदार पटेल जी ने आजादी के बाद अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के बल पर भारत को एक अटूट राष्ट्र के रुप में सीमांकित किया। देश सदियों तक उनका ऋणी रहेगा।

    Undo
  17. Dec 14

    मोदी जी राष्ट्रवाद की बात करते हैं। मैं इनको चुनौती देता हूँ कि ये अपने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बता दें। कांग्रेस का इतिहास बलिदानों का रहा है। ये कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ नहीं पढ़ा सकते : CM Shri

    Undo
  18. कांग्रेस की भारत बचाओ रैली से लौट रहे मध्यप्रदेश के लहार के मुरावली गाँव के एक कांग्रेस कार्यकर्ता धनजू वंशकार की एक दुर्घटना में मौत की दुःखद ख़बर मंत्री डॉ. गोविंद सिंह से प्राप्त हुई। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। दुख की इस घड़ी में परिवार की हरसंभव मदद के निर्देश।

    Undo
  19. देश को अराजक शासन से मुक्त कराने के लिये आज रामलीला मैदान में उमड़ी भीड़ भारत का स्वर्णिम भविष्य लिखने को बेताब है। ये लड़ाई किसी को लाभ या हानि पहुँचाने की नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है।

    Undo
  20. मोदी जी राष्ट्रवाद की बात करते हैं। मैं इनको चुनौती देता हूँ कि ये अपने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बता दें। कांग्रेस का इतिहास बलिदानों का रहा है। ये कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ नहीं पढ़ा सकते ।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·