ट्विट्स

आपण @rssurjewala यांना अवरोधित केले आहे

आपणास निश्चितपणे ही ट्विट्स पहायची आहेत? तसे केल्याने @rssurjewala यांना अनब्लॉक केले जाणार नाही.

  1. यांनी पुन्हा ट्विट केले
    ३ तासांपूर्वी

    कोविड महामारी में भी देश सेवा में जुटे 113 लाख कर्मचारियों का साहस बढ़ाने की बजाय केंद्र सरकार उनकी मेहनत की कमाई छीनने में लगी है। सैनिकों, सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स से ₹37,500 करोड़ की लूट करना अपराध है।

    पूर्ववत् करा
  2. ८ तासांपूर्वी

    8/8 मोदी सरकार द्वारा किसानों को परास्त करने के षडयंत्र के सात प्रमाण: 7. क्या सरकार किसानों के खिलाफ षड्यंत्र कर उन्हें ‘थका दो और भगा दो, प्रताडि़त करो और परास्त करो, बदनाम करो और फूट डालो’ की नीति पर काम नहीं कर रही?

    पूर्ववत् करा
  3. ८ तासांपूर्वी

    7/8 मोदी सरकार द्वारा किसानों को परास्त करने के षडयंत्र के सात प्रमाण: 6. क्या ज़माखोरी की खुली छूट देने वाले 3 खेती विरोधी काले कानूनों को स्थगित करने से ज़माखोरी पर कुछ हद तक विराम लगा है? 3 काले कानून लागू कर मोदी सरकार जमाखोरों को छूट क्यों देना चाहती है?

    पूर्ववत् करा
  4. ८ तासांपूर्वी

    6/8 मोदी सरकार द्वारा किसानों को परास्त करने के षडयंत्र के सात प्रमाण: 5. क्या किसान को मंडियों से बाहर देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने की आजादी नहीं? अगर यह सही है, तो फिर तीन खेती विरोधी काले कानूनों की क्या जरूरत है? 

    पूर्ववत् करा
  5. ८ तासांपूर्वी

    5/8 मोदी सरकार द्वारा किसानों को परास्त करने के षडयंत्र के सात प्रमाण: 4. क्या जब तीन काले कानून लागू किए गए तब से ही सरकारी अनाज मंडिया लगातार बंद करना जारी नहीं है ?

    पूर्ववत् करा
  6. ९ तासांपूर्वी

    4/8 मोदी सरकार द्वारा किसानों को परास्त करने के षडयंत्र के सात प्रमाण: 3. क्या 10-1-2014 को कमेटी ऑफ सेक्रेटरीज़ की मीटिंग में यह निर्णय नहीं लिया गया कि कोई भी कानून बनाने से पहले हर विभाग को अनिवार्य रूप से कम से कम 30 दिन के लिए प्रस्तावित कानून को पब्लिक डोमेन में रखना होगा?

    पूर्ववत् करा
  7. ९ तासांपूर्वी

    3/8 मोदी सरकार द्वारा किसान को परास्त करने के षडयंत्र के 7 प्रमाण: 2.क्या सुप्रीम कोर्ट में Feb2015 के शपथ पत्र में सरकार ने नहीं माना कि स्वामीनाथन आयोग की 201 सिफारिश में से कांग्रेस सरकार ने Jan2014 तक 175 हूबहू लागू की? मोदी सरकार ने उसके बाद एक भी कदम आगे क्यों नहीं बढ़ाया?

    पूर्ववत् करा
  8. ९ तासांपूर्वी

    2/8 मोदी सरकार द्वारा किसानों को परास्त करने के षडयंत्र के सात प्रमाण: 1. क्या लागत और मूल्य आयोग ने अपनी ख़रीफ रिपोर्ट 2021-22 में ये आरोप नहीं लगाया कि लागत निकालने के लिए सरकार सेंपल साइज बहुत छोटा रखती है जिससे सही लागत मूल्य नहीं निकल पाता?

    पूर्ववत् करा
  9. १० तासांपूर्वी

    7 माह से नहीं 7 साल से किसानों को प्रताडि़त कर रही है मोदी सरकार! भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ता से देश के किसान भाइयों के साथ खड़ी है।  किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का पार्टी पुरजोर समर्थन करती है। हमारा वक्तव्य -: 1/8

    पूर्ववत् करा
  10. ११ तासांपूर्वी

    मोदी जी, 113 लाख सैनिकों, कर्मचारीयों व पेंशनरों के महँगाई भत्ते की तीन किश्तें 1 जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 तक बकाया हैं। यह राशी ₹37,530 करोड़ है। एक तरफ़ महँगाई की मार, दूसरी तरफ़ एक साल से भत्ता रोके मोदी सरकार! इसकी बहाली व अदायगी की घोषणा करें।

    पूर्ववत् करा
  11. यांनी पुन्हा ट्विट केले
    १२ तासांपूर्वी

    सीधी-सीधी बात है- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं।

    पूर्ववत् करा
  12. १२ तासांपूर्वी

    लोगों की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा है। कांग्रेस का धर्म और कर्तव्य है लोगों की सेवा करना। राजेंद्र सिंह जी जल्द स्वस्थ हो, ऐसी मैं प्रार्थना करता हूँ।

    पूर्ववत् करा
  13. २५ जून

    Says a PM, who is synonymous with three “S” - Suppress, Stifle & Subjugate. A PM-who has undermined Parliament, A PM-who has disdain for Constitution, A PM-who has eroded Institutions, A PM-who has trampled Democracy, shouldn’t preach, for India is under ‘Modi-gency’ for 7 yrs.

    पूर्ववत् करा
  14. २५ जून

    धान पर मार्केट और एचआरडीएफ फीस की बढ़ोतरी का किसान विरोधी फरमान वापिस लिया जाए खट्टर-चौटाला चाहते हैं किसान-आढ़ती पर पाबंदी और अनाज मंडियों पर तालाबंदी, भाजपा-जजपा सरकार है किसान-व्यापारी विरोधी जुगलबंदी हमारा बयान-:

    पूर्ववत् करा
  15. यांनी पुन्हा ट्विट केले
    २५ जून

    डेल्टा प्लस वेरिएंट पर मोदी सरकार से प्रश्न- - इसकी जाँच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही? - वैक्सीन इसपर कितनी प्रभावशाली हैं व पूरी जानकारी कब मिलेगी? - तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने का क्या प्लान है?

    पूर्ववत् करा
  16. यांनी पुन्हा ट्विट केले
    २४ जून

    Today, MSME sector employers are themselves facing unemployment. PM is distracting India’s present with theatrics and ‘toying’ with the future.

    पूर्ववत् करा
  17. २५ जून

    अब तो सच कैमरा पर सामने है । 2,50,00,000 (ढाई करोड़ रुपैया) में श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को बेची ज़मीन असल में सरकारी है। तो फिर भक्तों के चढ़ावे के अपराधिक दुरुपयोग पर क्या प्रधानमंत्री आज कार्यवाही का एलान करेंगे?

    पूर्ववत् करा
  18. २४ जून

    लोगों की सेवा ही नारायण सेवा है। लोगों की सेवा करने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। बजीर जी की पत्नी जल्द स्वस्थ हो, ऐसी मैं प्रार्थना करता हूँ।

    पूर्ववत् करा
  19. २४ जून

    महेंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। कांग्रेस की कोशिश है किसी को भी ऑक्सिजन की कमी ना हो। साथ मिलकर कोरोना को हराना है!

    पूर्ववत् करा
  20. यांनी पुन्हा ट्विट केले
    २४ जून

    “The whole secret of existence is to have no fear.”

    पूर्ववत् करा

लोड करण्या करता काही वेळ लागू शकतो.

Twitter वरची क्षमता ओलांडली गेली आहे किंवा तात्पुरती अडचण अनुभवास येत आहे. पुन्हा प्रयत्न करा किंवा अधिक माहितीसाठी Twitter स्थिती येथे भेट द्या.

    आपण मला सुद्धा विचारू शकता

    ·