Tweets

You blocked @ChouhanShivraj

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @ChouhanShivraj

  1. सदस्यता अभियान के अन्तर्गत आज विडियो कान्फ्रेंसीगं के माध्यम से अब तक हुई सदस्यता की जानकारी,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ,राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री , जी, जी, जी , , हर्ष जी।

    Undo
  2. के पारित होने से मुस्लिम महिलाएँ सशक्त होंगी,उन पर अत्याचार रुकेंगे और वे सर उठाकर जीयेंगी। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' सरकार का नारा है और प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक समाज का कल्याण, नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना का प्रमुख लक्ष्य है।

    Show this thread
    Undo
  3. मुस्लिम बहनों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा हेतु प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में लोकसभा में पारित हुआ। सदियों से चली आ रही कुप्रथा का अंत करने की ओर यह एक बड़ा कदम है जिसके लिए प्रधानमंत्री जी व केंद्रीय मंत्री को शुभकामनाएँ देता हूँ।

    Show this thread
    Undo
  4. अब मैं कमलनाथ जी से यह पूछना चाहता हूँ कि बेटियों को वह बढ़ी हुई राशि आखिर कब तक मिलेगी? क्या यह वादा भी कर्जमाफ़ी के वादे की तरह एक झूठ ही था? कांग्रेस सरकार के सभी झूठ एक-एक करके जनता के सामने आ रहे हैं और मुख्यमंत्री जी बेनकाब होते जा रहे हैं!

    Show this thread
    Undo
  5. हमारी सरकार के समय बेटियों को कन्यादान और निकाह योजना के अंतर्गत रु. 25,000 की सहायता राशि दी जाती थी। लाखों बेटियाँ इस योजना से लाभान्वित हुईं, जिसका प्रमाण भी है! कमलनाथ सरकार ने यह कहते हुए कि यह रकम बहुत कम है, सहायता राशि को बढ़ाकर रु. 51,000 कर दिया और अपनी खूब बड़ाई की!

    Show this thread
    Undo
  6. State General Secretary .Org Shri ji in a program of at organised by . ji ji , ji

    Undo
  7. State Office Bearers, District Presidents & Incharges and Zonal Incharges Meeting over Membership Drive at State BJP Office, TamilNadu

    Undo
  8. वर्ष 2024 तक भारत के प्रत्येक नागरिक तक पीने हेतु पाइप द्वारा स्वच्छ जल पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया है। का हिस्सा बनें! डायल: 8980808080 क्लिक: 

    Undo
  9. केंद्रीय मंत्री, बहन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। बेटियों और पर्यावरण की रक्षा के लिए आपने 'नन्ही छांव अभियान' के रूप में जो पहल की है, वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। आप सदैव स्वस्थ रहें और ऐसे ही अनूठे अभियानों से देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान देती रहें।

    Undo
  10. दंड विधि संशोधन विधेयक, जिसका सब समर्थन कर रहे थे, लेकिन जब सरकार डरी हो और उसको लगता हो कि अब गये कि तब गये तो खुद को मजबूत दिखाने का अकारण प्रयास करती है। कर्नाटक के बाद ये घबराए हुए हैं। हमने पहले ही कहा है कि कमलनाथ सरकार गिरेगी तो अपने अंतर्विरोधों के कारण गिरेगी।

    Undo
  11. यह किस तरह की बात है? मुझे इमरती देवी जी से यह उम्मीद नहीं थी। वे सरकार में मंत्री होने साथ ही एक माँ भी हैं। कोई माँ यह नहीं चाहेगी कि उसके या किसी अन्य के बच्चे को शौचालय में पका खाना खिलाया जाए! यह न सिर्फ असंवेदनशीलता है बल्कि कांग्रेस के मानसिक दिवालियेपन की निशानी भी है!

    Undo
  12. ये बहुत ही अच्छा समाचार है! ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे बाबूलाल जी को शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें ताकि वे वापस आकर पूर्व की तरह लोकसेवा के कार्यों में जुट जाएँ!

    Undo
  13. भौतिकता की अग्नि में दग्ध इस विश्व मानवता को शाश्वत सत्य का दिग्दर्शन हमारा भारत ही कराएगा! भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की ओर अग्रसर से जुड़ें! डायल: 8980808080 क्लिक: 

    Undo
  14. कमलनाथ सरकार 'चलती का नाम गाड़ी' है,जब तक चलेगी,तब तक चलेगी! लेकिन हमेशा गाड़ी का चालक बनने की होड़ सी लगी रहती है! कोई जनता को यह बताए कि गाड़ी का असली चालक कौन है? अब या तो चालक आपस में लड़कर गाड़ी का 'एक्सीडेंट' करवा देंगे या फिर गाड़ी के कलपुर्ज़े ही टूट-टूट कर बिखर जाएंगे!

    Undo
  15. Jul 23

    हमारा मंत्र है सर्वस्पर्शी भाजपा, सर्वव्यापी भाजपा। आप भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर नये भारत के निर्माण में अपना योगदान दीजिए : श्री

    Show this thread
    Undo
  16. Jul 23

    श्री साधारण व्यक्ति नहीं हैं। महायोगी हैं, महामानव हैं, जिन्होंने भारत माता की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया है : श्री

    Show this thread
    Undo
  17. Jul 23

    श्री ने भोपाल के मानस भवन में आयोजित निजी चिकित्सक महासंघ के ज़िला पदाधिकारियों की प्रादेशिक बैठक में भाग लिया। के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र उत्थान के इस अभियान में आप सबसे जुड़ने का आह्वान करता हूं।

    Show this thread
    Undo
  18. Jul 23

    श्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार मॉब लिंचिंग के खिलाफ नहीं है, केवल गौ-रक्षकों के खिलाफ है। गौ-तस्करों को फायदा मिल जाये और प्रदेश से बाहर गाय ले जाकर काटी जा सके, ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, इसलिए हमारे सदस्य विधानसभा में अपना दृष्टिकोण रखेंगे।

    Undo
  19. Jul 23

    Today visited dubbaka assembly constituency and participated in membership drive more the 500 members joined the party.

    Undo
  20. गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार विजय पर मुख्यमंत्री श्री श्री श्री और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। में निरंतर विश्वास जताने के लिए जनता का हृदय से आभार। राष्ट्र उत्थान व जनकल्याण ही हमारा अंतिम ध्येय है।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·