Keeping pace with his pre-2014 election campaigning, Prime Minister Narendra Modi addressed his third public rally today in Kurnool, Andhra Pradesh, which saw a large public presence.
Enlisting the numerous achievements of his government since taking over in 2014, Prime Minister Modi said, “My government has worked day and night over the last five years to improve the lives of our people and to meet their expectations from us. From approving the Polavaram Ordinance to approving Andhra’s first Central University, from approving IIIT in Kurnool to also approving its Mega Solar Park and from giving Andhra Pradesh its first IIT, NIT, IIM and AIIMS to establishing the South Coast Headquarters of the Indian Railways in Visakhapatnam, all of this and more wasn’t done by the TDP government or by the Congress, who ruled the country for years, rather the government of this ‘Chowkidar’ has done all of this in just 60 months.”
Highlighting the significance of the people’s vote in the coming Lok Sabha elections, PM Modi attributed it to a sunrise and a sunset. He explained, “There will be 2 major happenings on 11th April 2019 when Andhra Pradesh goes to vote. One, the day will mark the sunrise of Andhra Pradesh and the sunset of corruption and scams that have become endemic here. Everybody knows of the corrupt and illegal activities of the state government here. However, when this ‘Chowkidar’ of yours (PM Modi) protested against the wrong ways of ‘U-turn babu’ and his party, he parted ways with NDA and became allies of those who are out on bail for their own criminal histories.”
Lastly, Prime Minister Modi lambasted the Opposition parties including TDP and Congress for neglecting the plights of the farmers of the state and doing little to address their concerns despite years of staying in power. He compared this situation with his government at the Centre which has taken a number of significant decisions to empower the farmers of the state while also providing them access to social security schemes.
5 साल पहले आपके एक वोट की ताकत ने मुझे प्रधान सेवक बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आपकी उम्मीद, आपकी आशा-आकांक्षा, आपके ही आदेश को ध्यान में रखते हुए आपके सेवक ने 5 साल तक दिन रात काम किया है: PM @narendramodi https://t.co/kNQutD46a5
आपके इस चौकीदार ने 5 वर्षों में आंध्र प्रदेश के हितों की पूरी चौकसी से चौकीदारी की है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आंध्र प्रदेश के लोगों की बरसों पुरानी मांगों को पूरा करने का काम किया है: PM @narendramodi
अपनी पहली ही कैबिनेट में पोलावरम अध्यादेश को मंजूरी किसने दी- आपके इस चौकीदार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आंध्रप्रदेश के लिए अनंतपुर में पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय किसने स्वीकृत किया- आपके इस चौकीदार ने: PM @narendramodi
कुरनूल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी-डिजाइन एंड मैन्यूफेक्चरिंग किसने मंजूर किया- आपके इस चौकीदार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
कुरनूल में मेगा सोलर पावर पार्क और अनंतपुरम सोलर पार्क को बनाने का काम किसने किया-
आपके इस चौकीदार ने: PM @narendramodi
विशाखापत्तनम में साउथ कोस्ट रेलवे का मुख्यालय किसने बनाया– आपके इस चौकीदार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आंध्रप्रदेश के लिए पहला आईआईटी, पहला एनआईटी, पहला IIM, पहला एम्स किसने स्वीकृत किया – आपके इस चौकीदार ने: PM @narendramodi
आंध्रप्रदेश के लिए पहली ट्राइबल यूनिवर्सिटी किसने मंजूर की ? – आपके इस चौकीदार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आंध्र प्रदेश का पहला राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान किसने स्वीकृत किया ?- आपके इस चौकीदार ने: PM @narendramodi
आंध्र प्रदेश के लिए पहला Indian Institute of Petroleum and Energy (IIPE), किसने मंजूर किया ? – आपके इस चौकीदार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आंध्र प्रदेश के लिए पहला Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) किसने स्वीकृत किया ?-
चौकीदार ने: PM @narendramodi
आंध्र प्रदेश के लिए पहले Indian Institute of Packaging (IIP) की मंजूरी किसने दी ?- आपके इस चौकीदार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आंध्र प्रदेश के लिए पहले Greenfield petrochemical complex की स्वीकृति किसने दी ? –
आपके इस चौकीदार ने: PM @narendramodi
वाइज़ेग-चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडॉर को हरी झंडी किसने दी ? – आपके इस चौकीदार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आंध्र प्रदेश के लिए पहले National Institute of Ocean Technology NIOT की स्वीकृति किसने दी ? – आपके इस चौकीदार ने: PM @narendramodi
विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और तिरुपति एयरपोर्ट का विस्तार किसने किया?- आपके इस चौकीदार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
राजमुंदरी एअरपोर्ट का विस्तार और कडप्पा एयरपोर्ट को किसने चालू किया ? - चौकीदार ने
सागरमाला के तहत डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्स की स्वीकृति किसने दी?- आपके इस चौकीदार ने: PM
निश्चित तौर पर मैं और भी काम कर सकता था, बस मुझे यहां की राज्य सरकार का सहयोग चाहिए था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
मैंने अपनी तरफ से बहुत प्रयास किया था, लेकिन जो अभी सरकार चला रहे हैं, उनकी नीयत आंध्र प्रदेश का विकास करने की नहीं है: PM @narendramodi https://t.co/kNQutD46a5
11 अप्रैल 2019 को दो बड़े काम होने जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आपके एक वोट से इस दिन आंध्र प्रदेश का SUN Rise होगा और भ्रष्टाचार का SON Set होगा: PM @narendramodi in Kurnool https://t.co/kNQutD46a5
11 अप्रैल 2019 को दो बड़े काम होने जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आपके एक वोट से इस दिन आंध्र प्रदेश का SUN Rise होगा और भ्रष्टाचार का SON Set होगा: PM @narendramodi in Kurnool https://t.co/kNQutD46a5
आपके इस चौकीदार ने जब इस खेल पर सवाल उठाए, जब हिसाब लेने की कोशिश की तो U-turn बाबू ने आंध्र के विकास के वादे से भी U-turn ले लिया और एनडीए से खुद को अलग कर लिया: PM @narendramodi https://t.co/kNQutD46a5
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
अब U-turn बाबू ने ऐसे दोस्तों को ढूंढा है, जो Bail गाड़ी पर चलते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
Bail गाड़ी, यानि जो भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर हैं और अपनी राजनीति की गाड़ी चला रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/kNQutD46a5
U-turn बाबू, झूठ बोलने में जितने माहिर हैं, केंद्र की योजनाओं पर अपना स्टीकर चिपकाने में भी उतने ही बड़े कलाकार हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
इसलिए अब लोग इनको 'स्टीकर बाबू' के नाम से भी बुलाने लगे हैं: PM @narendramodi https://t.co/kNQutD46a5
केंद्र सरकार, पीएम-किसान योजना के तहत देश के 12 करोड़ छोटे किसान परिवारों को हर वर्ष
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
75 हज़ार करोड़ रुपए दे रही है।
इससे आंध्र प्रदेश के भी 82 लाख किसानों के बैंक खाते में सीधी मदद सुनिश्चित हुई है।
इस योजना पर U-turn बाबू ने अपना स्टीकर लगा दिया है: PM @narendramodi
टीडीपी और कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में दशकों तक शासन किया है, U-turn बाबू लंबे समय तक सीएम रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
तुंगभद्रा और कृष्णा जैसी नदियों की कृपा आंध्र प्रदेश पर, रायलसीमा पर रही है।
लेकिन यहां के किसान प्यासे हैं।
इसका कारण अगर कुछ है तो वो इनकी बुरी नीयत है: PM @narendramodi
पोलावरम डैम इसी नीयत का एक जीता-जागता उदाहरण है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
ये प्रोजेक्ट 7 दशक से बन रहा है
आंध्र प्रदेश के किसानों की ज़रूरत को देखते हुए केंद्र सरकार ने करीब 7000 करोड़ राज्य सरकार को रिलीज भी कर दिए
लेकिन ये प्रोजेक्ट लटकता ही जा रहा है और यहां की सरकार इसकी लागत बढ़ाए ही जा रही है: PM
एक तरफ किसानों और गरीबों के लिए इनकी बदनीयत है और दूसरी तरफ आपके चौकीदार की साफ नीयत है, जिसको हर गरीब परिवार महसूस कर रहा है: PM @narendramodi https://t.co/kNQutD46a5
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
यहां के डेढ़ लाख से अधिक गरीबों को अपने पक्के घर मिले हैं, करीब एक करोड़ लोगों के जनधन खाते खोले गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
3 लाख से ज्यादा मुफ्त गैस कनेक्शन यहां की गरीब बहनों को मिल चुके हैं: PM @narendramodi
आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब तक यहां के 67 हज़ार गरीब परिवारों को हो चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
इसी तरह श्रमयोगी मानधन योजना से आंध्र प्रदेश के करीब 40 हज़ार श्रमिक साथी जुड़ चुके हैं: PM @narendramodi
ये जितने भी काम किए गए हैं, आंध्र प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो भी काम हो रहे हैं, वो और तेज़ी से हो सकते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
लेकिन यहां सरकार चलाने वालों को अपने बेटे, रिश्तेदारों का राजनीतिक और आर्थिक विकास करने से ही फुरसत नहीं मिल पाई: PM @narendramodi
टीडीपी के उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए, उसमें U-turn बाबू के परिवार से जुड़े लोग ही हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के लिए स्वार्थ सिद्धि करने वालों की इसी मानसिकता से आपका ये चौकीदार लड़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
चाहे टीडीपी हो, जगन रेड्डी की YSR-CP हो या फिर कांग्रेस हर तरफ वंशवाद और परिवारवाद का ही बोलबाला है: PM @narendramodi https://t.co/kNQutD46a5
नया भारत, सबको अवसर, समान अवसर की भावना पर बनेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
यही भावना देश की है, यही भावना आंध्र प्रदेश की है: PM @narendramodi https://t.co/kNQutD46a5