Berojgar Hardik Patelચકાસેલું એકાઉન્ટ

@HardikPatel_

25 Years old | Proud Indian Patriot | Inspired by Ideology of Gandhi, Sardar Patel and Pandit Nehru. Worker of Indian National Congress. अभयं सत्त्व संशुद्धिः

Gujarat, India
જુલાઈ 2016 જોડાયા

ટ્વીટ્સ

તમે @HardikPatel_ અવરોધિત કર્યું છે

શું તમે ખરેખર આ ટ્વીટ્સ જોવા માંગો છો? ટ્વીટ્સ જોવાથી @HardikPatel_ અનાવરોધિત કરવામાં નહીં આવે

  1. 12 કલાક પહેલાં

    कोंग्रेस पार्टी का भारत में योगदान. भारत रत्न, भारत के प्रथम गृहमंत्री श्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश की 565 रियासत को भारत में जोड़ अखंड भारत का निर्माण किया.कोंग्रेस पार्टी के नेतृत्व में विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान भारत देश को मिला। Vote for congress in election-2019

    પૂર્વવત્ કરો
  2. 27 માર્ચ

    कोंग्रेस पार्टी का भारत में योगदान. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जी के शासन में 3 जनवरी 1954 के दिन भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर की स्थापना हुई,15 अगस्त 1969 के दिन इसरो की स्थापना हुई और 28 अक्टूबर 1969 के दिन तारापुर अणुशक्ति मथक का लोकार्पण कर हर घर बिजली पहुंचाई गई थी.

    પૂર્વવત્ કરો
  3. 26 માર્ચ

    गुजरात मॉडल का यह वो गाँव है जहाँ पर आज भी पानी और बिजली नहीं हैं।पाँच दिन में एक बार पानी का टेंकर आता हैं।यह गाँव जामनगर महानगर का हिस्सा हैं।यहाँ पर दो हज़ार लोग रहते है और सभी परिवार नमक उद्योग में मज़दूरी करते हैं।ख़राब सड़क की वजह से चार गर्भवती महिला की मौत हो चुकी हैं।

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  4. 25 માર્ચ

    हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए।।

    પૂર્વવત્ કરો
  5. 25 માર્ચ

    जामनगर शहर वोर्ड नंबर चार में कोंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.कोंग्रेस का सिद्धांत और ध्येय आम जनता का हित हैं।हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के हित में संघर्ष करते हैं।सरकार में थे तब भी हमने आम जनता का सोचा है और विपक्ष में भी आम जनता के लिए आवाज़ उठाई हैं।

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  6. 24 માર્ચ

    जामनगर शहर एनएसयूआई और यूथ कोंग्रेस की कार्यकारिणी बेठक में उपस्थित रहा और सभी नौजवानों ने संकल्प लिया है की आदरणीय जी को प्रधानमंत्री बनाएँगे।कोंग्रेस पार्टी जनता के हित में और भारत के विकास में राजनीति करती हैं।गुजरात का युवा तोड़ने की राजनीति में नहीं मानता.

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  7. 24 માર્ચ

    आज जामनगर लोकसभा क्षेत्र के सरपंच एवं कोंग्रेस पार्टी के पंचायती सदस्य को संबोधित किया.नरेंद्र मोदी जी पांच साल प्रधानमंत्री थे या चाय वाले,प्रधानमंत्री थे या प्रचार मंत्री,काम करने वाले थे या बोलने वाले,पिछले पांच सालों में ऐसा क्या किया जो और पांच साल के लिए उन्हें वोट मिले ?

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  8. 24 માર્ચ

    कभी दुनिया के किसी देश के चुनाव में सुना की प्रधानमंत्री अपने को चौकीदार कहे और जनता तालियाँ बजाए ? दुनिया में क्या किसी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ने अपने आपको कभी चौकीदार, कभी चाय वाला, नीच, फ़क़ीर, गंगा का लाल कहते हुए वोट माँगे ? नेरेटिव बनाया ? फिर हिंदुस्तान में क्यूँ ?

    પૂર્વવત્ કરો
  9. 23 માર્ચ

    जामनगर की जनता का मूड टीवी कार्यक्रम में कोंग्रेस पार्टी की और से प्रतिनिधित्व किया.कोंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कहते है की सच को कोंग्रेस पार्टी ताक़त मानती है और हम देश की जनता के हित में सत्ता चलाना जानते हैं।जय हिंद

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  10. 23 માર્ચ

    शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा,वीर सपूत महान क्रांतिकारी भगतसिंह,राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन. याद करो क़ुरबानी.इंक़लाब ज़िंदाबाद

    પૂર્વવત્ કરો
  11. 22 માર્ચ

    Vote for congress in election-2019 मर भी गया अगर,मरने का गम नहीं. देख ज़रा मेरा हौसला मुझको डरा सके,तुझमें वो दम नहीं. सुन ले जहां मेरा फैसला झुक ना पाउँगा,भले मिट जाऊंगा. जब तक मेरी रग में लहू की धार है, तब तक तेरा हर बेअसर हथियार है।

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  12. 21 માર્ચ

    Vote for congress in election-2019 हमे चौकीदार नहीं रोजगार चाहिए।हमे चोर नहीं सरदार चाहिए।चौकीदार देश के पतन का नहीं,रखवाला हमें वतन का चाहिए।जय हिन्द.

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  13. 20 માર્ચ

    Vote for congress in election-2019 जामनगर लोकसभा क्षेत्र में जनता का अभूतपूर्व प्रेम मिल रहा हैं।गुजरात का किसान और नौजवान भाजपा से त्रस्त हैं।जनता बोल रही है की कोंग्रेस पार्टी भाजपा से हज़ारों गुना अच्छी हैं।कोंग्रेस पार्टी किसान,नौजवान,ग़रीब और मध्यम व्यापारी की पार्टी हैं।

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  14. 20 માર્ચ

    Vote for congress in election-2019 आरम्भ है प्रचण्ड जामनगर लोकसभा क्षेत्र के भानवड तहसील में कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख ख़ुश हुआ.जनता के काम करने के लिए कोंग्रेस पार्टी उत्सुक हैं। जी राजनीति में युवा और नारी शक्ति को प्रतिनिधित्व देना चाहते हैं।

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  15. 20 માર્ચ

    जामनगर लोकसभा क्षेत्र में ज़िला-शहर कोंग्रेस के पदाधिकारी,विधायक और पूर्व सांसद से शिष्टाचार मुलाक़ात.लोकसभा चुनाव में कोंग्रेस पार्टी से मुझे लड़ने का मौक़ा मिला तो मैं किसान,नौजवान और महिलाओं के सम्मान और हित में काम करूँगा.कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तैयार है चुनाव के लिए.

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  16. 19 માર્ચ

    जामनगर लोकसभा क्षेत्र में ध्रोल तहसील के पार्टी कार्यकर्ता एवं सामाजिक पदाधिकारीओं से मुलाक़ात हुई।कोंग्रेस पार्टी के ध्येय और सिद्धांत आम जनता के हित में हैं।जामनगर लोकसभा की जनता भाजपा की ग़लत नीति से थक गई हैं।कंपनी राज जामनगर में चल रहा हैं।शिक्षा और स्वास्थ्य के बुरे हाल है।

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  17. 19 માર્ચ

    मैं पत्रकार चिराग पटेल की निर्मम हत्या के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं।गुजरात में भाजपा के शासन में खराब कानून और व्यवस्था की स्थिति की एक और याद दिलाती है,जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है और यहां तक ​​कि प्रेस के सदस्यों को भी निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें मार दिया जा रहा है।

    પૂર્વવત્ કરો
  18. 19 માર્ચ

    आज जामनगर लोकसभा क्षेत्र में तहसील एवं ज़िले के पंचायत सदस्यों से मुलाक़ात कर लोकसभा चुनाव में कोंग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया.जामनगर एवं देवभूमि द्वारका ज़िले में किसान और नौजवानों के हित में कोंग्रेस पार्टी मज़बूती से काम करती हैं।जय जवान, जय किसान.

    , , અને 7 અન્યો
    પૂર્વવત્ કરો
  19. 19 માર્ચ

    भाजपा के हिन्न प्रयास से मैं चुनाव नहीं लड़ पाया तो गुजरात और देश के विभिन्न प्रदेश में कोंग्रेस के उम्मीदवार को जिताने के लिए प्रचार करूँगा।कोंग्रेस पार्टी की सरकार बनाएँगे और जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।क़ानून व्यवस्था को नुक़सान करने का भाजपा काम कर रही हैं।

    પૂર્વવત્ કરો
  20. 19 માર્ચ

    गुजरात में भाजपा डर गई हैं।मेरे चुनाव लड़ने के फ़ैसले पर पिछले दस दिन से हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही हैं लेकिन सरकारी वक़ील तारीख़ पे तारीख़ ले रहे हैं।भाजपा के नेताओं पर पाँच साल की सज़ा है फिर भी चुनाव लड़ सकते है और हमें चुनाव लड़ने से रोकने का हर संभव प्रयास भाजपा कर रही हैं।

    પૂર્વવત્ કરો

લોડ થવામાં થોડોક સમય લાગશે તેમ જણાય છે.

Twitterમાં વધુ કાર્યક્ષમતા હોઈ શકે છે અથવા તો તેને ક્ષણિક વધારાનો અનુભવ થઈ શકે છે. ફરીથી પ્રયાસ કરો અથવા તો વધુ માહિતી માટે Twitter સ્થિતિની મુલાકાત લો.

    તમે પણ લાઈક કરી શકો

    ·