Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश), गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरक्षपीठ, सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश, पूर्व सांसद (लोक सभा) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. हम दोनों वीरों के इस सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं। प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा प्रदेश व पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है।

    Show this thread
    Undo
  2. कानपुर जिले के रहने वाले शहीद श्री दीपक पाण्डेय जी और मथुरा के रहने वाले शहीद श्री पंकज सिंह जी ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

    Show this thread
    Undo
  3. देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए कश्मीर के बडगाम क्षेत्र में आज क्रैश हुए भारतीय वायु सेना के एम.आई.-17 हेलीकॉप्टर में उत्तर प्रदेश ने अपने दो वीर सपूतों को खो दिया।

    Show this thread
    Undo
  4. प्रतापगढ़ में उज्जवला योजना के तहत 1 लाख 80 हजार घरों को रसोई गैस कनेक्शन और 1 लाख 15 हजार 509 परिवारों को विद्युत कनेक्शन प्राप्त हुआ है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख 74 हजार 174 परिवारों को प्रदेश सरकार ने शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य भी किया है।

    Undo
  5. हर पात्र को बिना भेदभाव के आवास उपलब्ध कराये गएं हैं और जिन पात्रों को अबतक आवास नहीं मिले हैं उन्हें आने वाले समय में आवास दिए जाएंगे। 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत देने का कार्य करेंगे और इस क्षेत्र में भी 1958 लोगों को अब तक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है।

    Show this thread
    Undo
  6. अकेले प्रतापगढ़ जनपद को 12 हजार 451 आवास मिले हैं और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इतने आवास प्रतापगढ़ जनपद को आजादी के बाद किसी ने भी उपलब्ध नहीं कराए होंगे।

    Show this thread
    Undo
  7. केंद्र सरकार ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया है। मार्च 2017 से कल तक प्रदेश सरकार ने 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के खाते में भिजवाया है। उत्तर प्रदेश की धरती बहुत कुछ दे सकती हैं।

    Undo
  8. हमें सेल्यूट करना चाहिए बहादुर जवानों को जिन्होंने पाकिस्तान के कायरों को खदेड़ कर एक बार पुनः दुनिया के सामने भारत का लोहा मनवाने का कार्य किया।

    Show this thread
    Undo
  9. कल पाकिस्तान के उन आतंकी कैंपों को हमारे बहादुर जवानों ने नष्ट कर दिया और सैकड़ों की संख्या में आतंकवादी मारे गए। इस कार्य के लिए मोदी जी का सभी को अभिनंदन करना चाहिए।

    Show this thread
    Undo
  10. अगर देश की सुरक्षा पर कोई खतरा पैदा होगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब भी हमारी सेना देगी और आज जिस प्रकार का जवाब पाकिस्तान को दिया जा रहा है, उसके लिए मैं देश के वीर जवानों को बधाई देता हूं।

    Undo
  11. प्रतापगढ़ वासियों की आवाज इतनी जोरदार होना चाहिए कि सीमा पर लड़ रहे हमारे बहादुर जवानों के कानों तक पहुंचे। प्रतापगढ़ के लोगों ने अपनी मेहनत और पुरुषार्थ से दुनिया के सामने आंवले की खेती के माध्यम से लोगों को स्वावलंबन की ओर अग्रसर होने के लिए जो प्रेरणा दी है, वह प्रशंसनीय है।

    Undo
  12. मेडिकल कॉलेज के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 55-56 महीने के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को 13 मेडिकल कॉलेज, 2 एम्स, 1 कैंसर संस्थान प्राप्त हुए हैं।

    Show this thread
    Undo
  13. आज जनपद प्रतापगढ़ में 213 करोड़ रु. की लागत से राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास तथा 12.4 करोड़ रूपये की कुल 7 योजनाओं का लोकार्पण किया। जनपद प्रतापगढ़ को मेडिकल कॉलेज प्राप्त होने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं।

    Show this thread
    Undo
  14. हमारी सेना सीमा पर कायरों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान को समाप्त करने में जुटी हुई है, आज पूरा देश जोश में है, एक साथ है। पाकिस्तान के हुक्मरानों को अपनी जनता की चिंता नहीं है, वहां के लोग भूखों मर रहे हैं। इसे कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि।

    Undo
  15. भारत ने विकास का तो पाकिस्तान ने विनाश का रास्ता चुना है। हमारी सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर 400 आतंकियों को समाप्त कर देश पर हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। आज सुबह ही एक पाकिस्तानी विमान को भी मार गिराया है।

    Undo
  16. कहीं पर जाति धर्म का बंधन आड़े नहीं आया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की मंशा को हमने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देने का संकल्प लिया है, यही राम राज्य की अवधारणा है।

    Show this thread
    Undo
  17. सारे विकास कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हो पाए हैं। जरूरतमंद को सरकारी सुविधाएं मिले, पात्रों को योजनाएं मिले इसके लिए हम कटिबद्ध हैं।

    Show this thread
    Undo
  18. सौभाग्य योजना में हमारी सरकार अब तक 9 लाख 29 हजार कनेक्शन जनपद फतेहपुर में लोगों को दे चुकी है। उज्जवला योजना के तहत हमारी सरकार ने फतेहपुर जिले में अब तक 1 लाख 27 हजार लोगों को कनेक्शन दिया है।

    Undo
  19. भाजपा ने बिना भेदभाव के विकास के एजेंडे को हर तबके तक पहुंचाने का कार्य किया है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने मात्र पौने दो साल में ग्रामीण क्षेत्र में 11 लाख से अधिक आवास एक-एक व्यक्ति को उपलब्ध कराया है, वहीं शहरी क्षेत्र में 9 लाख से अधिक परिवारों को आवास देने का कार्य किया है।

    Undo
  20. आज जनपद फतेहपुर में 278 करोड़ रु. की लागत से राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास तथा 3.20 अरब सहित दस परियोजनाओं का शिलान्यास और पांच का लोकार्पण किया।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·