ताज़ा खबर
 

पाकिस्तान: चीनी दूतावास के बाद मुल्क में यहां हुआ दूसरा धमाका, 30 की मौत; 30 जख्मी

कराची में पुलिसकर्मियों ने आतंकियों की लाशों के पास से सुसाइड बेल्ट व कुछ हथियार बरामद किए

क्लिफटन इलाके में इसी जगह पर शुक्रवार को फायरिंग हुई। लाल घेरे में इमारत पर लहरता चीन का झंडा। (फोटोः टि्वटर/@talalsid)

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार (23 नवंबर) को क्लिफटन क्षेत्र स्थित चीनी दूतावास के पास आतंकी हमले के कुछ ही घंटों बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू नगर में बम धमाका हो गया। इस घटना में 30 लोगों के मरने व 30 के घायल होने की खबर है। इससे पहले, पुलिस के हवाले से ‘जियो न्यूज’ ने बताया कि कराची में तीन आतंकी मारे गए, जबकि दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई। पुलिसकर्मियों ने आतंकियों की लाशों के पास से सुसाइड बेल्ट व कुछ हथियार बरामद किए। यह हमला किसने किया? अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। न ही किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली।

स्थानीय रिपोर्ट्स में कहा गया, सुबह साढ़े नौ बजे तीन-चार बंदूकधारी आतंकियों ने दूतावास में घुसने का प्रयास किया था। पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें चेकप्वॉइंट पर रोक दिया था। दावा किया गया कि उन्होंने दूतावास की इमारत पर फायरिंग व ग्रेनेड भी फेंके गए। देखें, घटना से जुड़े वीडियो-

दक्षिणी कराची के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल जावेद आलम ओधो ने स्थानीय मीडिया से कहा- घुसपैठ के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन बंदूकधारियों को चेक प्वॉइंट पर रोका था। जवाबी फायरिंग भी गई, जिसमें दो पुलिस वाले मारे गए।

सूत्रों ने बताया कि दूतावास में सभी लोग सही सलामत हैं। जिन्ना अस्पताल के प्रवक्ता डॉ.सीमी जमाली ने पुष्टि की कि उनके वहां दो लाशें व एक सुरक्षाकर्मी बेहद जख्मी हालत में इलाज के लिए लाए गए। वहीं, घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने इस हमले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को घटनास्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए। उन्होंने इसके अलावा एडिश्नल आईजी सिंध से बात की और अधिक सुरक्षाबल मौके पर तैनात करने की मांग की। साथ ही उन्होंने फोन पर चीनी दूतावास में लोगों का हाल-चाल लिया।

हमले के कुछ ही देर बाद घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पीटीआई नेता फैजल वाधवा पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों को बताया- हमारी पुलिस और रेंजर्स ने आतंकियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया और उन्हें दूतावास में घुसने नहीं दिया। मैं यहां पीएम इमरान खान के निर्देश पर पहुंचा हूं। बता दें कि पाक में हुए इन आतंकी हमलों की भारत और चीन ने कड़ी भर्त्सना की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App