BJP MadhyaPradesh認証済みアカウント

@BJP4MP

Official Account of Bhartiya Janta Party, MadhyaPradesh,

Bhopal, MadhyaPradesh
2013年7月に登録

ツイート

@BJP4MPさんをブロックしました

このツイートを表示してもよろしいですか?これによって@BJP4MPさんのブロックが解除されることはありません。

  1. 2 時間前

    कल 25 अप्रैल 2021 सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री श्री "मन की बात" रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लाइव सुनिए :

    取り消す
  2. 2 時間前

    इस मुश्किल समय में कोई भी परिवार भूखा ना सोए, इसके लिए भारत सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन योजना को फिर से आगे बढ़ाया है। मई और जून के महीने में देश के हर गरीब को मुफ्त राशन मिलेगा। इसका लाभ 80 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को होगा। - पीएम श्री

    取り消す
  3. 2 時間前

    प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद श्री ने कटनी में सायना स्कूल में केयर सेन्टर का वर्चुअली उद्धघाटन किया इस सेंटर में 300 बैड की क्षमता के साथ- साथ 50 न्यूबोलाईजर मशीनें, एम्बुलेंस, 85 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें श्री विष्णु दत्त शर्मा द्वारा उपलब्ध कराई गई।

    取り消す
  4. 6 時間前

    प्रदेश अध्यक्ष श्री , प्रदेश संगठन महामंत्री श्री और प्रदेश सह संगठन महामंत्री ने को सेवा ही संगठन-2 को लेकर प्रभारी मंत्रीगण, जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, सेवा ही संगठन के सदस्य और संगठन मंत्रियो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।

    取り消す
  5. さんがリツイート
    10 時間前

    भोपाल, मध्य प्रदेश में भारतीय रेल द्वारा, 20 कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 320 बेड होंगे। ये कोचेस 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे।

    取り消す
  6. 7 時間前

    इस वर्ष हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं। हमारे सामने चुनौतियां जरूर हैं, लेकिन विकास का पहिया हमें तेज गति से आगे बढ़ाते रहना है। आप भी अपने गांव के विकास के लक्ष्य तय करें और तय समयसीमा में उन्हें पूरा करें। - पीएम

    取り消す
  7. 7 時間前

    जिनकी जो जमीन होती है उसे उनका प्रापर्टी कार्ड संपत्ति पत्र भी दिया जाता है। थोड़ी देर पहले ही पांच हजार गांवों में चार लाख से ज्यादा संपत्ति मालिकों को ई-प्रापर्टी कार्ड दिए गए हैं। - पीएम

    取り消す
  8. 7 時間前

    पिछले साल जिन छह राज्यों में स्वामित्व योजना की शुरुआत हुई थी वहां एक साल के भीतर ही इसका प्रभाव भी दिखने लगा है। स्वामित्व योजना में ड्रोन से पूरे गांव का, संपत्तियों को सर्वे किया जाता है। - पीएम

    取り消す
  9. 7 時間前

    हमारे देश की प्रगति और संस्कृति का नेतृत्व हमेशा हमारे गाँवों ने ही किया है। इसीलिए, आज देश अपनी हर नीति और हर प्रयास के केंद्र में गाँवों को रखकर आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि आधुनिक भारत के गाँव समर्थ हों, आत्मनिर्भर हों। - पीएम

    取り消す
  10. 8 時間前

    इसका लाभ 80 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को होगा। इस पर केंद्र सरकार 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। - पीएम

    取り消す
  11. 8 時間前

    इस मुश्किल समय में कोई भी परिवार भूखा ना सोए, ये भी हमारी जिम्मेदारी है। कल ही भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन देने की योजना को फिर से आगे बढ़ाया है। मई और जून के महीने में देश के हर गरीब को मुफ्त राशन मिलेगा। - पीएम

    取り消す
  12. 8 時間前

    जो भी गाइडलाइंस समय-समय पर जारी होती हैं उनका पूरा पालन गांव में हो, हमें ये सुनिश्चित करना होगा। इस बार तो हमारे पास वैक्सीन का एक सुरक्षा कवच है। इसलिए हमें सारी सावधानियों का पालन भी करना है और ये भी सुनिश्चित करना है कि गांव के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लगे।

    取り消す
  13. 8 時間前

    आप सभी ने बड़ी कुशलता से, ना सिर्फ कोरोना को गांवों में पहुंचने से रोका, बल्कि गांव में जागरूकता पहुंचाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई। इस वर्ष भी हमारे सामने चुनौती गांवों तक इस संक्रमण को पहुंचने से रोकने की है। - पीएम

    取り消す
  14. 8 時間前

    आज गांव और गरीब को उसके घर का कानूनी दस्तावेज देने वाली बहुत ही बड़ी और अहम योजना स्वामित्व योजना को भी पूरे देश में लागू किया गया है। - पीएम

    取り消す
  15. 8 時間前

    हाल में अनेक राज्यों में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं और बहुत जगह चल भी रहे हैं इसलिए आज हमारे साथ बहुत से नए साथी भी हैं। मैं सभी नए जनप्रतिनिधियों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। - पीएम

    取り消す
  16. 8 時間前

    पंचायती राज दिवस का ये दिन ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। ये दिन हमारी ग्राम पंचायतों के योगदान और उनके असाधारण कामों को देखने, समझने और उनकी सराहना करने का भी दिन है। - पीएम

    取り消す
  17. 8 時間前

    LIVE : प्रधानमंत्री श्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'पंचायती राज दिवस' के अवसर पर देश भर में स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन की शुरुआत कर रहे हैं।

    取り消す
  18. 8 時間前

    ऑक्सिन आपूर्ति के लिए ग्रीन कॉरिडोर भारत के आम नागरिक को भी उतना ही महत्व दिया गया जितना कि और भारत के राष्ट्रपति जी को SC इसे "लगभग एक राष्ट्रीय आपातकाल" कहता है! RIL 70k + रोगियों के लिए O2 दे रहा है SAIL: 50k + के लिए O2

    取り消す
  19. 10 時間前

    गरीबों के लिए पुनः शुरू हुई 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए गरीबों के लिए पुनः शुरू की योजना योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को मई एवं जून माह के लिए 5 किलो निःशुल्क खाद्यान्न दिया जायेगा योजना में 26 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

    取り消す
  20. 14 時間前

    राष्ट्रभक्ति से औतप्रोत, ‘वीर रस’ के महान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।

    取り消す

読み込みに時間がかかっているようです。

Twitterの処理能力の限界を超えているか、一時的な不具合が発生しています。やりなおすか、Twitterステータスで詳細をご確認ください。

    こちらもおすすめです

    ·