लखनऊ 26 अक्टूबर 2017, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद से हर उस कार्य को प्राथमिकता दी है कि जिससे किसानों की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हो सके।

प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 चन्द्रमोहन ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने का अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर डेढ़ सौ करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा करना एक स्वागत योग्य कदम है। इससे यह साबित होता है कि प्रदेश सरकार में शामिल हर मंत्री किसानों की चिंता कर रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश के किसानों की आय दो गुनी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आठ सूत्रीय रणनीति और पांच वर्षीय एक्शन प्लान तैयार कराया है। इसमें बुंदेलखंड जैसे अति पिछड़े क्षेत्रों के लिए खास उपाय शामिल किए गए हैं। इन उपायों से खेती की लागत में दस फीसदी की कमी तो आएगी ही साथ में पैदावार में बीस फीसदी का इजाफा भी होगा।

प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लघु एवं सीमांत किसानों के एनपीए (नान परफॉरमिंग एसेट) के रूप में चिन्हित फसल ऋण को अदा कर उन्हें फिर से बैंकिंग सिस्टम में लाने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए हैं। इससे करीब बारह लाख किसानों को फायदा होगा। पिछली विपक्षी पार्टियों की सरकारों में हाशिए पर पहुंच गए किसान को भाजपा सरकार पूरा सम्मान दे रही है। किसानों की बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास करने का संकल्प ले चुकी है।