social media accounts
दिनांक
विभाग
भोपाल : रविवार, जुलाई 1, 2018, 18:21 IST

अब जनजातीय कार्य विभाग करवाएगा आधार एनरॉलमेंट

 

प्रदेश के लगभग 2 करोड़ आदिवासी एवं अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों का आधार एनरॉलमेंट कार्य तथा आधार में उनकी जानकारी को अद्यतन रखने के लिए जनजातीय कार्य विभाग द्वारा पहल कर विभाग की विभिन्न संस्थाओं तथा कार्यालयों में आधार एनरॉलमेंट केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

भारत शासन एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं में डीबीटी को अनिवार्य करने के चलते यह आवश्यक हो गया है कि सभी हितग्राहियों के पास आधार नंबर हों तथा उनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक हों। यूआईडीएआई द्वारा निजी संस्थाओं एवं कीऑस्क के माध्यम से आधार एनरॉलमेंट एवं आधार में जानकारी अद्यतन रखने का काम बंद करने से प्रदेश में आधार केंद्रों की संख्या घट गई थी। इसके चलते व्यक्तियों को आधार संबंधी कार्य करने में परेशानी हो रही थी। विभाग द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यालयों तथा संस्थाओं में 1010 आधार एनरॉलमेंट एवं अपडेशन केन्द्र स्थापित करने के लिए भारत शासन के जनजातीय कार्य मंत्रालय को 10 करोड़ का प्रोजेक्ट भेजा गया था जो भारत शासन के द्वारा संविधान की धारा 275(1) के अंतर्गत स्वीकृत कर दिया गया है।

प्रदेश के 20 जनजातीय जिलों में विभाग की सभी संकुल शालाओं, विकासखंड कार्यालयों तथा जिला कार्यालयों में यह केन्द्र शीघ्र ही स्थापित किये जा रहे हैं। अन्य जिलों में जनजातीय/अनुसूचित जाति विभाग के जिलाधिकारी के कार्यालय में तथा संभागीय कार्यालय में आधार एनरॉलमेंट केन्द्र स्थापित किए जाएँगे। मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डॅवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से आधार किट क्रय करने की कार्रवाई शुरू की गई है। विभाग द्वारा 1010 कर्मियों का चिन्हांकन भी कर लिया गया है, जिन्हें जिले के RCBC केन्द्रों के माध्यम से आधार किट के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विभाग में आधार एनरॉलमेंट केन्द्र स्थापित करने से प्रदेश के जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग को डीबीटी के माध्यम से विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की राशि सरलता से प्राप्त हो जाएगी।

दुर्गेश रायकवार

रायपुर के जनजातीय संग्रहालय में आंतरिक साज-सज्जा करवायेगा टीआरआई
आदिम जनजातियों को बिना भर्ती प्रक्रिया नियुक्ति देने का प्रावधान
वीरांगनाओं का इतिहास नारी शक्ति का प्रमाण- राज्य मंत्री श्री आर्य
देश के नव-निर्माण के लिये अच्छी शिक्षा व्यवस्था पहली आवश्यकता
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग ने पचमढ़ी में की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग से सुबह 9 से 10 बजे तक हो सकेगी मुलाकात
छात्रावासों में बच्चों के साथ अपनेपन का व्यवहार हो : राज्य मंत्री श्री आर्य
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना
विशिष्ट आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं के लिए शिक्षक चयन ऑनलाइन परीक्षा 9 जुलाई को
विशिष्ट शालाओं में शिक्षकों की पद-स्थापना की ऑनलाइन परीक्षा में प्रवेश-पत्र जरूरी
राज्य मंत्री श्री लाल सिह आर्य ने किया गुरुकुलम का निरीक्षण
विभागीय उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान 28 जून को मेधावी छात्र-छात्राओं को करेंगे लेपटॉप राशि का वितरण
सरल व्यक्तित्व के धनी थे श्री दवे
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति वर्ग के विद्यार्थी की छात्रवृत्ति आवेदन अवधि बढ़ी
अजा-अजजा के विद्यार्थियों को मिलेगा साक्षात्कार का प्रशिक्षण
एक से सात नवम्बर तक मनेगा अजजा छात्रावास-आश्रमों में मूल्यांकन सप्ताह
अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा बैकलॉग के रिक्त पदों की समीक्षा शुरू
भोपाल संभाग के अजा-अजजा छात्रावासों में हुआ साफ-सफाई अभियान
अजजा आयोग के निर्देश पर उचित मूल्य दुकान पर हुई कार्रवाई
1