Dr Raman SinghVerified account

@drramansingh

The official Twitter Account of Dr. Raman Singh, Chief Minister, Chhattisgarh, India. RTs do not imply endorsement

Chhattisgarh India
Joined September 2011
Born on October 15

Tweets

You blocked @drramansingh

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @drramansingh

  1. प्रधानमंत्री श्री जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। के कुंडा क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 18 ग्राम पंचायतें फ्री वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठाकर विकास को नया आयाम देंगे।

    Undo
  2. राजपुताना शौर्य गाथाओं की जन्मस्थली राजस्थान भारत के स्वर्णिम स्वाभिमानी इतिहास का प्रतिबिंब है। आज के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी समेत राजस्थान के सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

    Undo
  3. Jesus Christ devoted his life to serve people with love and compassion. On the pious occasion of , let us remember his sacrifices and imbibe his teachings in our everyday lives.

    Undo
  4. Live: के खैलटुकरी में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामवासियों के आवेदनों के निराकरण की जानकारी लेते हुए

    Undo
  5. Congratulations to on the successful launch of GSLV-F08, fitted with indigenously developed cryogenic stage, carrying . The communication satellite will give a great boost to our strategic communication capabilities.

    Undo
  6. 'प्रयास' आवासीय विद्यालयों ने आदिवासी क्षेत्र के बच्चों का जीवन सँवारकर शिखर तक पहुंचने का रास्ता बनाया है। आज के डुमरटोला में ऐसे ही प्रतिभाशाली बच्चोंं के साथ भोजन पर चर्चा की जो 'प्रयास' में पढ़कर आसमान छूना चाहते हैं।

    Undo
  7. जनहितकारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ के के डुमरटोला निवासी चुनेन्द्र ठाकुर जैसे हर नागरिक की जीवनशैली पहले से बेहतर हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना के ज़रिए श्री चुनेन्द्र ठाकुर और उनके परिवार को स्वयं का घर और धुआँ मुक्त रसोई मिली है।

    Undo
  8. प्रधानमंत्री श्री जी ने सौभाग्य योजना के ज़रिए देश के हर गाँव, हर घर को रोशन करने का बीड़ा उठाया है। इस योजना से अपने ग्रामों को जोड़कर के मोहला विकासखंड के सरपंचों ने शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लिए अमूल्य योगदान दिया है।

    Undo
  9. खैरखुंटा में पवित्र बरगद के पेड़ ने आज बचपन की यादें ताजा कर दी। वट वृक्ष परिंदों का आसरा होने के साथ ही बच्चे- बूढ़े, सभी के लिए एक ऐसी जगह है जहां वे सुबह से शाम अपना खुशनुमा समय व्यतीत करते हैं। ग्रामीणों की मांग पर चबूतरा निर्माण की स्वीकृति दी।

    Undo
  10. Mar 29

    बेटी रागिनी की तरह हर बच्चे को बेहतर आहार और स्वस्थ जीवन प्रदान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री श्री जी के कुपोषण मुक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है।

    Undo
  11. Retweeted
    Mar 28

    सशक्त महिला - सशक्त राष्ट्र : महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार।

    , , and 2 others
    Undo
  12. Mar 28

    जिनके जीवन किरण ने समाज का सारा अँधेरा मिटाकर सभ्यता और संस्कृति के सूर्य की रक्षा की, उन भगवान् महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव की आप सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ l

    Undo
  13. Retweeted

    प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से कैसे गांव का अंधकार दूर हो रहा है, कैसे खुशहाली घरों में उजियारा फैला रही है, सुनिए पांडुका ग्राम के सरपंच राजेश वर्मा जी से जिनका गाँव सौभाग्य योजना से लाभान्वित हुआ है

    Undo
  14. Mar 28

    उचित पोषण का अभाव सिर्फ बचपन ही नहीं अपितु समाज को भी प्रभावित करता है। कुपोषण के खिलाफ एक नवीन पहल है, सामाजिक उत्थान के प्रति ऐसे प्रयासों का सदैव ही स्वागत है।

    Undo
  15. Mar 27

    "इस बैटरी से चलने वाली ट्राई साईकिल की मदद से अपनी पढ़ाई आसानी से पूरी करके नौकरी करूँगी और दूसरों की सहायता करूँगी।" कोचेरा, की दिव्यांग बेटी रीना द्वारा कहे गए यह हौसले और विश्वास से भरे शब्द के उद्देश्य की सफलता की कहानी दोहराते हैं।

    Undo
  16. Mar 27

    माहवारी के समय बेटियों को सजगता एवं परिवार के समर्थन की आवश्यकता होती है। मुझे प्रसन्नता है कि सरकारी विभागों ने मिलकर ऐसे संवेदनशील विषयों पर समाज में जागरूकता लाने का बीड़ा उठाया है।

    Undo
  17. Retweeted

    बिना ब्याज के ऋण और उन्नत तकनीक प्रदान कर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार।

    Undo
  18. Retweeted

    बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से आगे बढ़ छत्तीसगढ़ सरकार विकास के नए पर्याय स्थापित कर रही है।

    Undo
  19. Retweeted
    Mar 27

    के दौरान आज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आमसभा का आयोजन कर प्रभारी नेताओं ने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

    Undo
  20. Mar 27

    "सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय" - मैंने हमेशा ही इस विचार पर अपनी कार्यप्रणाली का निर्धारण कर सभी की खुशी एवं उन्नति के लिए काम किया है। बिजली की दरें कम होने से अब प्रदेश का हर वर्ग और अर्थव्यवस्था का हर खंड लाभान्वित होगा।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·