खोज परिणाम
  1. 7 जून

    आवारा मवेशियों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि आम आदमी का घर से निकलना भी दूभर हो गया है, आये दिन हादसों से भी सरकार सबक नहीं ले रही है, ये एक ऐसी सरकार है जो स्मार्ट सिटी के लोक लुभावन सपने दिखाकर भोले भाले लोगों कि जिंदगियों से खिलवाड़ कर रही है | धिक्कार है |

  2. 18 घंटे पहले

    के माध्यम से मिली शिकायत पर विजय नगर, प्रताप विहार CSHP स्कूल के पास मिलिट्री की जमीन पर हो रहे जल भराव एवं गंदगी का निरीक्षण किया, तत्काल जोनल प्रभारी को जे.सी.बी. लगाकर जल भराव एवं सफाई की समस्या दूर कराने के निर्देश दिए...

  3. 12 जून

    खबर है कि हटिया डैम का पानी को मिलेगा. जो अभी इसपर आश्रित हैं उन्हें पानी कहां से मिलेगा? अभी से वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार होना चाहिए. स्मार्ट सिटी अपने पानी का खर्च खुद वहन करे, प्रति व्यक्ति पानी का खर्च स्मार्ट सिटी में ज्यादा होगा.

  4. 12 घंटे पहले

    ग्वालियर स्मार्ट सिटी टीम द्वारा तेज़ी से कराये जा रहे हैं लेडीज पार्क के पुनर्विकास के कार्य जिससे जल्द से जल्द जनता को समर्पित किया जा सके।

  5. 14 घंटे पहले

    ई-रिक्शा चलाने के लिए स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन हितग्राहियों को ऋण दिलाएगा तथा उसकी गारंटी भी देगा, साथ ही राज्य सरकार की योजना के तहत 30% तक सब्सिडी भी मिलेगी।

  6. 12 जून

    के ने इस्तीफा दे दिया, दूसरे CEO को चुनने की प्रक्रिया भी चालू नहीं. इतना बड़ा प्रोजेक्ट हेडलेस हो तो तदर्थ निर्णय लिए जायेंगे. पैसे खर्च होंगे लेकिन अनियोजित तरीके से और वह लोकवित्त की बर्बादी होगी.

  7. 11 जून

    BJP ने जमकर उड़ाई की धज्जियां!

  8. 9 जून

    सेक्टर 41 पेट्रोल पंप के सामने गुजरने वाली सड़क पर खड़ा पानी अभी तो मानसून शुरू नही हुआ ये हाल है तेज बारिश में क्या होगा ऐसी नही होती

  9. 8 जून

    विकास यात्रा में मशगूल सरकार। विनाश ही विनाश के 15 साल ।।

  10. 8 जून

    के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही सरकार

  11. 7 जून

    प्रधानमंत्री जी ! स्मार्ट सिटी की बात तो दूर आप ने कूड़ों का पहाड़ पकड़ा दिया

  12. 6 जून

    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम समय-सीमा में पूरा करें- कमिश्नर श्री सिंह कमिश्नर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

    यह थ्रेड दिखाएं
  13. 6 जून

    मित्रों बताइये मोदी की स्मार्ट सिटी योजना सच में योजना थी या सिर्फ कल्पना थी, क्योंकि स्थिति को देखते हुए सिर्फ कल्पना ही लगती है।

  14. 4 जून

    गलिया चौड़ी हो या तंग, हर जगह आपके संग। तंग इलाको में जल्द से जल्द पुलिस सहायता मुहैया कराने की की ये पहल सराहनीये है|

लोड होने में कुछ समय लग रहा है.

Twitter क्षमता से अधिक पर काम कर रहा है या कोई क्षणिक समस्या है. पुनः प्रयास करें या अधिक जानकारी के लिए Twitter स्थिति पर जाएँ.