bharatiya janata party (BJP) logo

National Executive 2017

Salient points of speech by BJP National President,Shri Amit Shah addressing concluding session of BJP National Executive Meeting at Janata Maidan, Bhubaneswar (Odisha)

Accessibility

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जनता मैदान, भुबनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत देश की जनता के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति आशाओं एवं आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है: अमित शाह
**********
लगातार मिल रही जीत से कार्यकर्ता दृढ़ संकल्प के साथ संगठन के विस्तार और देश के विकास के लिए आगे बढ़ने का प्रण लें और परिश्रम की ऐसी पराकाष्ठा करें कि देश भर में एक भी ऐसा बूथ न बचे जहां कमल न खिला हो, संगठन मजबूत न हो: अमित शाह
**********
आज हमारे पास सर्वाधिक लोकप्रिय नेतृत्त्व की पूंजी है। आज देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर एक नई आशा के रूप में देखा जाता है: अमित शाह
**********
आज हमारी जिम्मेवारी सिर्फ चुनाव जीतना या संगठन को ताकतवर बनाना नहीं है बल्कि पूरे देश की राजनीति में सकारात्मक बदलाव भी लाना है: अमित शाह
**********
आज समय आ गया है जब हम यह देश व दुनिया को बताएं कि विचारधारा पर चलने वाली पार्टी किस तरह से काम करती है, गरीब कल्याण के साथ–साथ देश के विकास व देश के गौरव के लिए काम करने वाली सरकार किस तरह से काम करती है और राजनीतिक जीवन में शुचिता कैसे लाया जा सकता है: अमित शाह
**********
हम संगठन व सरकार में एक ऐसी व्यवस्था लायें कि बाकी सभी पार्टियां भी इसी रास्ते पर चलने को मजबूर हो जाएँ और देश के राजनीतिक मानचित्र में बदलाव आ सके: अमित शाह
**********
प्रधानमंत्री जी ने इन तीन सालों में देश के विकास के लिए और जनता की सेवा के लिए अहर्निश काम किया है। तीन सालों में ही श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने देश भर के 300 जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी की है और देश के विकास की एक नई नींव रखी है: अमित शाह
**********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने आज भुबनेश्वर के जनता मैदान में भगवान् जगन्नाथ की पावन धरा पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन सत्र को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में विजय और हर बूथ तक संगठन के विस्तार के साथ-साथ देश की राजनीति में भी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कृतसंकल्पित होने का आह्वान किया।

श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक जन संघ से भारतीय जनता पार्टी की अब तक की हमारी यात्रा के एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्त्वपूर्ण मोड़ इसलिए भी है क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की हमारी सरकार के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं, साथ ही हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा के चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व सफलता भी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत देश की जनता के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति आशाओं एवं आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि इस विजय के बाद राजनीतिक आलोचक भी पार्टी की शक्ति को स्वीकार करने पर विवश हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस विजय से कार्यकर्ताओं में उत्साह, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ-साथ उनके चेहरे पर संतोष की एक झलक भी लाता है। उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही जीत कार्यकर्ताओं के मन में आलस्य का निर्माण न करे बल्कि कार्यकर्ता दृढ़ संकल्प के साथ संगठन के विस्तार और देश के विकास के लिए आगे बढ़ने का प्रण लें और परिश्रम की ऐसी पराकाष्ठा करें कि देश भर में एक भी ऐसा बूथ न बचे जहां कमल न खिला हो, संगठन मजबूत न हो।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे पास देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेतृत्त्व की पूंजी है। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर एक नई आशा के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस परिदृश्य में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम इस निधि को, इस शक्ति को, इस लोकप्रियता को एक स्थायित्व दें और भारत को विश्वगुरु के पद पर एक बार फिर से प्रतिष्ठित करने का काम करें। उन्होंने कहा कि देश की जनता का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति एक गहरा और आत्मीय लगाव है। उन्होंने कहा कि यदि हम इसे स्थायित्व देते हैं तो इसके आशातीत परिणाम हमें प्राप्त होंगे।

श्री शाह ने कहा कि आज हमारी जिम्मेवारी सिर्फ चुनाव जीतना या संगठन को ताकतवर बनाना नहीं है बल्कि पूरे देश की राजनीति में सकारात्मक बदलाव भी लाना है। उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है जब हम यह देश व दुनिया को बताएं कि विचारधारा पर चलने वाली पार्टी किस तरह से काम करती है, गरीब कल्याण के साथ – साथ देश के विकास के लिए व देश के गौरव के लिए काम करने वाली सरकार किस तरह से काम करती है और राजनीतिक जीवन में शुचिता कैसे लाया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम संगठन व सरकार में एक ऐसी व्यवस्था लायें कि बाकी सभी पार्टियां भी इसी रास्ते पर चलने को मजबूर हो जाएँ और देश के राजनीतिक मानचित्र में बदलाव आ सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता देश की राजनीति को बदलने का लक्ष्य लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में देश को नई उंचाई पर ले जाने के लिए कृतसंकल्पित हों।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हर जगह स्वीकृति के साथ-साथ हमारे सहयोगियों की संख्या भी बढ़ रही है, एनडीए की ताकत भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अभी 10 अप्रैल को ही संपन्न हुए एनडीए की बैठक में सभी सहयोगी दलों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अपना अटूट विश्वास व्यक्त किया है और 2019 में दो-तिहाई बहुमत से एक बार फिर से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इन तीन सालों में देश के विकास के लिए और जनता की सेवा के लिए अहर्निश काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद तीन सालों में ही श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने देश भर के 300 जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी की है और देश के विकास की एक नई नींव रखी है। उन्होंने कहा कि हमें उनके पुरुषार्थ से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित होना चाहिए।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

Share your views. Post your comments below.

Sign Out


Security code
Refresh