social media accounts

आज के समाचार

पिछला पृष्ठ

युवा शक्ति का उपयोग देश के विकास में किया जाये - राज्यपाल श्रीमती पटेल

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न  

भोपाल : शनिवार, जून 9, 2018, 17:59 IST
 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज इंदौर में श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में कहा कि हमारा देश विश्व में युवा जनसंख्या वाला सबसे बड़ा देश है। नये भारत के निर्माण में युवा शक्ति का बेहतर उपयोग करना समय की आवश्यकता है। राज्यपाल ने युवाओं का आह्वान किया कि संस्कारवान बनें। समाज सेवा में सक्रिय योगदान दें। समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वास के वातावरण को दूर करने के लिये आगे आयें। श्रीमती पटेल ने समारोह में विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान कीं।

श्रीमती पटेल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थी विकासात्मक तथा कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी शोध एवं अध्ययन करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का पता चल सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को इस संबंध में शोध एवं अध्ययन के लिये 10-10 विषय दिये जायें। श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में नये पाठ्यक्रम शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में कौशल विकास केन्द्र भी खोले जायें और प्लेसमेंट शिविर लगाये जायें।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित क्षय रोगियों और ऑगनवाड़ी के बच्चों को फल वितरित किये। उन्होंने कहा कि समाज के सम्पन्न वर्ग को आगे आकर क्षय रोगियों की मदद करना चाहिये। प्रदेश को क्षय रोग मुक्त बनाना समाज के हर वर्ग का नैतिक दायित्व है। श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने इस मौके पर 10 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें लगातार 6 माह तक पोषण आहार देने और उनके उपचार की मॉनीटरिंग की घोषणा की।


राजेश पाण्डेय
युवा शक्ति का उपयोग देश के विकास में किया जाये - राज्यपाल श्रीमती पटेल
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने  प्रधानमंत्री योजनाओं के हितग्राहियों से की चर्चा   
संबल शुभारंभ कार्यक्रम में उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिलेंगे
मामाजी ने आने के लिए कहा है तो जरूर आएंगे : कु. ज्योति
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने आयोजित किया रोजा अफ्तार
दमोह जिले में निर्माणाधीन हैं 2 हजार करोड़ की सिंचाई योजनाएँ
निजी स्कूलों की पहली कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
बालाघाट रोजगार मेले में 3800 का पंजीयन और 1731 का चयन
राज्य मंत्री श्री शरद जैन का दौरा कार्यक्रम
विदेश अध्ययन से प्राप्त ज्ञान का वायरस रहित मिर्च उत्पादन में भरपूर उपयोग कर रहे हैं महेंद्र
रामकन्या और प्रेम भैरव को मिला सपनों का घर
जबलपुर में आज है किसान महा-सम्मेलन
1