Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश), गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरक्षपीठ, सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश, पूर्व सांसद (लोक सभा) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. वीर भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    Undo
  2. Congratulations to all Scientist of for the successfully launched the GSLV-F08 carrying , India's most powerful communication satellite.

    Undo
  3. आज जनपद बस्ती के मुंडेरवा में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दीं।

    Undo
  4. 02 अप्रैल, 2018 से ‘स्कूल चलो अभियान’ की भी शुरुआत की जा रही है। मैं स्वयं 02 अप्रैल को जनपद सिद्धार्थ नगर तथा 03 अप्रैल को जनपद देवरिया एवं संतकबीर नगर में इस अभियान की शुरुआत करूँगा। अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें।

    Show this thread
    Undo
  5. आगामी 02 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2018 तक पूरे प्रदेश में ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य 01 से 05 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करना है, ताकि जे0ई0/ए0ई0एस0 बीमारियों की रोकथाम की जा सके। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

    Show this thread
    Undo
  6. पिछली सरकारों द्वारा चीनी मिल बेचने का कार्य किया गया, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा बन्द चीनी मिल चलाने तथा नई मिलों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। चीनी मिलों की स्थापना तथा बन्द चीनी मिलों को फिर से चलाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

    Show this thread
    Undo
  7. एक साल के दौरान पूर्वान्चल में पिपराइच चीनी मिल तथा आज मुण्डेरवा चीनी मिल का शिलान्यास किया गया है। ये चीनी मिलें एक साल के अन्दर बन कर तैयार हो जायेंगी।

    Show this thread
    Undo
  8. राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की अवधारणा को साकार करने के लिए काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान एवं महिलाओं सहित सभी वर्गों के विकास के लिए कृतसंकल्प है।

    Show this thread
    Undo
  9. तथा राजकीय पॉलिटेक्निक बस्ती के परिसर में महिला पॉलिटेक्निक सहित कुल 24 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

    Show this thread
    Undo
  10. जनपद बस्ती में 5000 टी0सी0डी0 पेराई क्षमता की नई चीनी मिल एवं 27 मेगावाट को-जनरेशन प्लाण्ट का शिलान्यास किया।

    Show this thread
    Undo
  11. तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की।

    Show this thread
    Undo
  12. जनपद बस्ती में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

    Show this thread
    Undo
  13. मुण्डेरवा (बस्ती) में नई चीनी मिल तथा को-जनरेशन प्लाण्ट के शिलान्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

    Show this thread
    Undo
  14. आज जनपद बस्ती के मुण्डेरवा में नई चीनी मिल तथा को-जनरेशन प्लाण्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में।

    Show this thread
    Undo
  15. समाज में व्याप्त संकीर्ण मानसिकता समाप्त करने तथा बालिकाओं को समान अवसर मुहैया कराने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान संचालित किया। इस अभियान का व्यापक प्रभाव हुआ है।

    Show this thread
    Undo
  16. भारत में आदिकाल से स्त्रियां विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका में रही हैं। वर्तमान समय में भी महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपने कार्यों से महत्वपूर्ण योगदान कर रही हैं।

    Show this thread
    Undo
  17. प्रदेश सरकार पी0ए0सी0 की महिला बटालियन के गठन का कार्य कर रही है। साथ ही, महिलाओं में कुपोषण समाप्त करने के लिए ‘शबरी संकल्प योजना’, बालिकाओं की स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा हेतु अहिल्याबाई योजना संचालित की जा रही है।

    Show this thread
    Undo
  18. महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें अन्याय एवं शोषण से बचाने के लिए हेल्पलाइन ‘181’ प्रारम्भ की गयी है। ‘1090’ पहले से ही संचालित है।

    Show this thread
    Undo
  19. महिलाओं को अन्याय और शोषण बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। उन्हें इसके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए। राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए गये हैं।

    Show this thread
    Undo
  20. इस अवसर पर पं0 धर्मनाथ मिश्र एवं उस्ताद सखावत हुसैन खां को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र तथा धनराशि प्रदान कर वर्ष 2017-18 के बेगम अख़्तर पुरस्कार से सम्मानित किया। गायन के क्षेत्र में योगदान की उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·