- published: 31 May 2017
- views: 419
Tanu Weds Manu is a 2011 Indian romantic comedy film directed by Anand L. Rai, and produced by Shailesh R Singh. It stars R. Madhavan, Kangana Ranaut and Jimmy Shergill in the lead roles. The story of the film has been written by Himanshu Sharma, music is directed by Krsna Solo and the lyrics penned by Rajshekhar. The film was released on 25 February 2011. Upon release, the film was commercially successful, particularly in Delhi, UP and Punjab. It was dubbed in German and released under the title Tanu Und Manu Trauen Sich. A sequel, titled Tanu Weds Manu: Returns was released on May 22, 2015.
Manoj "Manu" Sharma (R. Madhavan) is an NRI doctor living in London. He comes to India to find an Indian bride and get married. His parents have already short-listed some girls for him to meet, and they take him to Kanpur to meet Tanuja "Tanu" Trivedi (Kangana Ranaut). After they land in Kanpur, a bunch of goons on the street pick a quarrel with Manu for no reason at all, and give him a few slaps, due to which he reaches the Trivedi residence in an untidy condition. At Tanu's house, the two sets of parents find that they get on extremely well with each other, and decide that if Manu likes Tanu, they can finalize the matter immediately. There is one minor hitch: Tanu's mother tells her guests that Tanu has been ill since yesterday and is unable to rise from bed. She asks Manu to go up to Tanu's bedroom and meet her there. She shows Manu to Tanu's room and goes away to the kitchen. Tanu is very unresponsive, and Manu initially thinks that she is shy and bashful. He soon realizes that Tanu is in fact fast asleep. He gazes upon her beautiful sleeping figure, and likes what he sees. He comes downstairs and tells both the families that he is willing to marry her.
दिनांक 15/12/2016 को गोपीगंज स्थित रेलवे स्टेशन के सामने मैदान में बिंद समाज कल्याण संघ मुंबंई की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बिद समाज के 16 जोड़ों की शादी संपन्न की गयी। संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र एस विंद तथा संस्था के पदाधिकारियों ने समारोह में आए हुए दूर दूर से आये हुए अतिथियों एवं बारातियों का स्वागत करते हुए इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र एस विंद ने बोलते हुए कहा कि सामूहिक विवाह समाज में व्याप्त दहेज जैसी बुराई से निजात पाने का एक अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक शारदा प्रसाद बिंद ने की तो मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानपुर विधानसभा के विधायक विजय मिश्रा मौजूद रहे। मुख्य अतिथि की ओर से नव विवाहित दंपत्तियों को उपहार स्वरूप गद्दा रजाई एवं खाट तथा रसोईं के उपयोग के लिए उपयोगी बर्तन भी दिए गये। इस अवसर पर संघ के कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्रीनारायण बिंद, कोषाध...
नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के सोनसिकरा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने एक विवाहिता का शव पानी से बरामद किया है. बताया जा रहा है की विंद थाना क्षेत्र के वरहहोग निवासी अशोक यादव ने अपनी बेटी डैली देवी का विवाह छह साल पहले रहूई के सोनसिकरा निवासी विनोद यादव से किया था. डैली के ससुरालवाले दहेज के रूप में एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं देने पर मृतका के पति विनोद ने डैली की हत्या कर दी और उसका शव पंचाने नदी की जलकुंभी मे छिपाकर फरार हो गया. घटना के बाद मृतका के पिता ने विनोद समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन जारी है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
Can’t get enough of Banno? Well, here’s another sweet lil’ treat for all the fans of her swagger! Watch the exciting new music video of this summer’s biggest hit ‘Banno’ from Tanu Weds Manu Returns. Set "Banno" as your caller tune http://111.93.115.200/TZ/Web/CRBTRequ... OR SMS EIT1 to 56060 Set "Banno Tera Swagger" as your caller tune http://111.93.115.200/TZ/Web/CRBTRequ... OR SMS EIT2 to 56060 Download the song on iTunes - https://itunes.apple.com/in/album/ban... Song: Banno Singers: Brijesh Shandllya & Swati Sharma Music Director: Tanishk & Vayu Lyricist: Vayu Eros International and Colour Yellow Productions Ltd. Presents "Tanu Weds Manu Returns" Directed By: Anand L. Rai Cast: Kangana Ranaut, R. Madhavan Produced By: Krishika Lulla & Anand L. Rai Movie releasing in theatres on...
कृष्ण अष्टकम्, KRISHNA ASHTAKAM भजे व्रजैक मंडनम् समस्त पाप खंडनम् स्वभक्त चित्त रंजनम् सदैव नंद नंदनम् । सुपिच्छ गुच्छ मस्तकम् सुनाद वेणु हस्तकम् अनंग रंग सागरम् नमामि कृष्ण नागरम् ॥1 मनोज गर्व मोचनम् विशाल लोल लोचनम् विधूत गोप शोचनम् नमामि पद्म लोचनम् । करार विंद भूधरम् स्मिताव लोक सुंदरम् महेंद्र मान दारणम् नमामि कृष्णा वारणम् ॥2 कदंब सून कुंडलम् सुचारु गंड मंडलम् व्रजांगनैक वल्लभम् नमामि कृष्ण दुर्लभम् । यशोदया समोदया सगोपया सनंदया युतम् सुखैक दायकम् नमामि गोप नायकम् ॥3
परम पूज्य श्रीदामाकिंकर जी महाराज श्रीधाम वन्दावन, कथास्थल-महाराजा अग्रसेन भवन डी-ब्लाक फेस-1, अशोकविहार,दिल्ली-52 श्री मदभागवत कथा day 4
पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं 1. युधिष्ठिर 2. भीम 3. अर्जुन 4. नकुल। 5. सहदेव ( इन पांचों के अलावा , महाबली कर्ण भी कुंती के ही पुत्र थे , परन्तु उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है ) यहाँ ध्यान रखें कि… पाण्डु के उपरोक्त पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन की माता कुन्ती थीं ……तथा , नकुल और सहदेव की माता माद्री थी । वहीँ …. धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र….. कौरव कहलाए जिनके नाम हैं 1. दुर्योधन 2. दुःशासन 3. दुःसह 4. दुःशल 5. जलसंघ 6. सम 7. सह 8. विंद 9. अनुविंद 10. दुर्धर्ष 11. सुबाहु। 12. दुषप्रधर्षण 13. दुर्मर्षण। 14. दुर्मुख 15. दुष्कर्ण 16. विकर्ण 17. शल 18. सत्वान 19. सुलोचन 20. चित्र 21. उपचित्र 22. चित्राक्ष 23. चारुचित्र 24. शरासन 25. दुर्मद। 26. दुर्विगाह 27. विवित्स...
रामधाम खेड़ापा उतराधिकारी गोविन्दराम जी शास्त्री महाराज amar kantak yatra day 2 unla proudction +91 9310772762
Shree mukesh mohan ji maharaj ke mukhar vind se shreemad bhagwat katha day 5 panjabi baag unla proudction +91 9310772762
नमस्कार दोस्तों मैंने इस वीडियो में बताया है कि 1 अगस्त को लगभग 11.44 लाख कार्ड पैन कार्ड बंद हो गए कहीं इसमें आपका पैन कार्ड तो नहीं है यह कैसे जान सकते हैं यह सब मैंने इस वीडियो में बताया है es link par jaye --- https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/
*🙏अतिशय अतिशय अतिशय...🙏* 🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹 *भावलिंगी संत की जय हो....।।* 13//06//2017 ------------------- *प.पू भावलिंगी संत श्रमणाचार्य श्री 108 विमर्शसागर जी महामुनिराज के सानिध्य में आज गोसलपुर जिला जबलपुर (म.प्र.) में स्थित श्री 1008 दि.जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ,भरत,बहुबली जी का महामस्ताकाभिषेक का आयोजन रखा गया था।प.पू. गुरूदेव के मुखार विंद से शांतिधारा का उच्चारण किया जा रहा था। तभी अचानक से तीनों भगवान के मस्तक से दूध की धारा प्रारंभ हो गई। तो श्रावकों के मुख से "संकट मोचन तारण हारे,गुरू विमर्श की जय जय जय"गुरू मंत्र के स्वर गुंजायमान हो उठे। जिनेन्द्र भगवान के अतिशय को देख आज जिनशासन का महात्म अपनी आँखों से देखने मिला। तो वहाँ पर उपस्थित जन समुह के मुख से आवाज आई ,धन्य है जिनशासन ,धन्य है प्रभु की महिमा,धन्य है मुनिराज आज पुरे नगर मे खुशी का माहौल है।* *आज गोसलपुर की समाज धन्य ...
From -- Nalanda --- नालंदा जिले के विंद थाना क्षेत्र के झगङू विगहा मोङ के पास रियाराज नामक बस पानी भरे गढ्ढे में पलटने से कुल में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । सभी घायलों को इलाज के लिए नीजि क्लिनिक में तो कुछ को स्थानीय अस्पतालो में भर्ती कराया गया है जहाँ सभी का इलाज जारी है। Byte --- डॉ त्यागराजन एस एम डीएम नालंदा |
This video is uploaded by Dr. Sudhanshu Upadhyay from Vindhyachal.
महाभारत में भारत का प्राचीन इतिहास दर्ज है। इसका हर पात्र ऐसा है जिसके ऊपर अलग से एक ग्रंथ लिखा जा सकता है। इसमें कई रिश्तों की ऐसी गुत्थी है जो अपने आप में अनूठी है। आइए जानते हैं महाभारत के कुछ अनूठे रिश्तों को जो आज के भारतीय सामाजिक ढांचे के हिसाब से अनूठे हैं… भगवान श्रीकृष्ण की आठ पत्नियां थीं जिसमें से एक का नाम जामवंती था जो रामायण काल के जामवंतजी की पुत्री थी। इसी जामवंती से श्रीकृष्ण को एक पुत्र हुआ जिसका नाम सांब था। सांब से दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा की शादी हुई थी। इसलिए श्रीकृष्ण और दुर्योधन रिश्ते में समधी थे। मित्रवृंदा कृष्ण के पिता वासुदेव की ममेरी बहन राजधिदेवी की पुत्री थी। साथ ही, वो पांडवो की मां कुंती की भी सगी बहन थी। मित्रवृंदा अवंति के राजा जयसेन की बेटी ( राजकुमारी) थी। उसके भाइयो के नाम विंद और अनुविंद थे। वो दोनों ही कौरवो के सभासद थे। महाभारत में भगवान श्र...
अगर आप Bhojpuri Video को पसंद करते हैं तो Plz चैनल को Subscribe करें- Subscribe Now:- http://goo.gl/ip2lbk --------------------------------------------------------------------------------- Album : Lahu Bana Sindoor Singer : Bhanu Pratap Bind WAVE MUSIC