Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश), गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरक्षपीठ, सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश, पूर्व सांसद (लोक सभा) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. Thank you for the welcome ji. I heard number of farmers committing suicide in Karnataka was highest in your regime, not to mention the numerous deaths and transfer of honest officers. As UP CM I am working to undo the misery and lawlessness unleashed by your allies.

  2. Public address, Nav Karnataka Parivartan Rally in Bengaluru

  3. Presenting Kumbh logo to Nirmalanandnath Swamiji of Nath Sampraday in Bangalore. Swamiji and his mutt is into the field of education, medical and social upliftment of poor and downtrodden people not only in Karnataka but throughout the country.

  4. आज बीजीएस अंतर्राष्ट्रीय आवासीय विद्यालय, नित्यानंद नगर, बेंगलुरु के छात्रों को संबोधित किया।

  5. प्रदेश में शान्ति व्यवस्था कायम रखना व कानून का राज स्थापित करना ही प्रदेश सरकार का उददेश्य है ताकि प्रदेशवासियों को भयमुक्त वातारण मिल सके। समाज को बांटने व अशान्ति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए सभी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

    Show this thread
  6. अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी महिला या बेटी के साथ किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा छेड़छाड़ या किसी अन्य प्रकार का उत्पीड़न किया जाता है तो उसको सीधे जेल भेजा जाए।

    Show this thread
  7. ..परन्तु वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सिंचाई की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें समान रूप से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

    Show this thread
  8. प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर कार्य कर रही है तथा प्रदेश के गरीबों एवं किसानों के कल्याण हेतु दृृढ़ संकल्पित है। पूर्व में सरकारों द्वारा डार्क जोन घोषित किये गये क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई हेतु ट्यूबवेल पर विद्युत कनेक्शन प्रतिबंधित थे..

    Show this thread
  9. तथा मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमता विस्तार एवं को-जेनेरेशन प्लाण्ट के लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

    Show this thread
  10. इस अवसर पर मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमता विस्तार एवं को-जेनेरेशन प्लाण्ट का लोकार्पण किया।

    Show this thread
  11. आज जनपद मेरठ में मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमता विस्तार एवं को-जेनेरेशन प्लाण्ट के लोकार्पण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

    Show this thread
  12. आज उत्तर प्रदेश सदन, नई दिल्ली में संसद सदस्य और ICCR के अध्यक्ष, श्री विनय सहस्त्रबुद्धे जी नें शिष्टाचार भेंट किया।

  13. आज उत्तर प्रदेश सदन, नई दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) , श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी नें शिष्टाचार भेंट किया।

  14. आज नई दिल्ली में केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) श्री वी.के सिंह जी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें कुम्भ का लोगो भेंट किया।

  15. आज नई दिल्ली में माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें कुम्भ का लोगो भेंट किया।

  16. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें, आपकी दीर्घायु व स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

  17. भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, लेखक, कवि, संपादक, निबंधकार, कुशल वक्ता, आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह के नाम से विख्यात “भारतेन्दु” हरिश्चंद्र जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

  18. आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी से शिष्टाचार भेंट की। आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा समय देने के लिए धन्यवाद एवं हृदय से आभार।

  19. आज जनपद वाराणसी की विकास परियोजनाओं एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। आम जनता, व्यापारियों, किसानों एवं महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाये जाने तथा संगठित अपराध करने वाले अपराधियों और माफियाओं को बख्शे न जाने के निर्देश दिए।

  20. आज पुलिस लाइन, जनपद वाराणसी में ग्राम चैकीदारों के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर 10 ग्राम चैकीदारों को सीटी, टाॅर्च और डण्डा भी उपलब्ध कराया तथा इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया।

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·