जयपुर | हैदराबादमें 6 से 9 जून तक होने वाली 16वीं मिनी बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान की दस सदस्यीय टीम रविवार को जयपुर से हैदराबाद के लिये रवाना हो गई। टीम का कप्तान जयपुर के साहिल ढिल्लन को बनाया गया हैं। यह जानकारी संघ के कार्यकारी सचिव यशप्रताप सिंह ने दी। टीम: साहिलढिल्लन (कप्तान), प्रवेज नेहरा, आयुष इन्दौरिया, संदीप ओला, देव, बबलू