ग्यारह दिनों बाद आपदा पीड़ितों का सुध लेने पहुंची सांसद
सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह बुधवार को चिन्यालीसौड़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर थी. उन्होंने 28 मई को अतिवृष्टि और बादल फटने से प्रभावित हुए
गांवों सूरी, ताराकोट, धारगढ़, कुमारकोट, जुणगा, कोटधार आदि
गावों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं
सुनी. इस दौरान दीवारीखोल और कोटधार गांव में ग्रामीणों ने सांसद का घेराव भी किया. ग्रामीणों का कहना था कि आपदा के डेढ हप्ते बाद भी किसी सक्षम अधिकारी ने क्षेत्र का दौरा नहीं किया. सांसद ने 71 परिवारों को खाधान्न
सामाग्री भी बांटी.