श्री
कृष्ण जन्
माष्टमी समारोह में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
उरई। संस्कार
भारती के तत्वावधान में मंडपम उत्सव गृह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों के राधाकृष्ण भाव नृत्य व महापुरुषों की रूपसज्जा प्रति
योगिता का रंगारंग आयोजन कराया गया। पूर्व कस्टम कमिश्नर शंभू दयाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर पुष्पार्जन एवं दीप प्रज्जवलन के जरिये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि बांदा निवासी समाजसेवी धनंजय
सिंह का माल्यार्पण प्रेमनारायण अग्रवाल ने किया। संस्कार भारती के अध्यक्ष डा.सूर्यप्रकाश
बुधौलिया व कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश यादव ने अतिथियों का परिचय दिया।
बच्चों ने इस दौरान अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मो
ह लिया।जिसमे सत्रह नृत्य और दो नाटक किये गए जिनमे से राजा हरिशचन्द्र और सुदामा चरित्र का मंचन पर लोगो ने
तालियों की वर्षा की तो दूसरी तरफ श्रीकृष्ण और राधा के ऊपर गए जाने बाले गीतों पर नृत्य भी किये गए जिसमे से कांची गुप्ता
ने थाली पर खड़े होकर जब नृत्य किया तो दर्शको ने तालियों की वर्षा कर उसका उत्
साह वर्धन किया साथ ही इस मोके पर उसे सात सौ रूपये का नगद पुरुष्कार भी दिया गया इस मोके पर पूर्व कस्टम कमिश्नर शंभू दयाल ने संस्था को इक्यावन सौ रूपये का दान भी दिया ताकि ऐसे
संस्कृत कार्यक्रमों को बढ़ा
वा दिया जा सके
इस मोके पर शंकरशरण चतुर्
वेदी,
श्रीमती अनीता, रमेश चन्द्र मिश्रा, रामकु
मार कनकने, श्यामबाबू पुरवार, कौसर जहां, राजकुमार गुप्ता, प्रे
म नारायण अग्रवाल, रामस्वरूप निरंजन, डा.सुमन गुप्ता, रामप्रकाश चौरसिया, दिगम्बरनारायण ति
वारी, मेवालाल गुप्ता, डा.राकेश शंकर शर्मा, रवीन्द्र सिंह सेंगर, हरेन्द्र विक्रम सिंह, संतोष दीक्षित आदि उपस्थित थे।
दिगम्बरनारायण तिवारी(प्रांतीय मंत्री ) ने कहा की हुमरि संस्था का उदेश्य समाज में फैली विकृति को दूर कर देश की संस्कृति को साजो कर उसका विस्तार करना है संस्कार भारती के तत्वावधान में वर्ष में 6 कार्क्रम करवाये जाते है जो शुद्ध रूप से
सांस्कृत और क्षेत्रीय कर्यकर्म होते है
- published: 20 Aug 2014
- views: 51