VIDEO: ग्रामीण इलाकों की बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है.
रायगढ़ के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों की बेशकीमती नजूल,(शासकीय) भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है. नजूल विभाग के 900 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि पर लोगों का कब्जा है.
900 एकड़ भूमि की बाजार में कीमत अरबों की होगी. शहर के राजूनगर, रामपुर पॉश
कालोनियों में अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. इसी तरह उपनगरी क्षेत्र सारगंढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार, सरिया बरमकेला और पुसौर के शासकी
य गौचर, आम निस्तारी
की भूमि पर कब्जा जमाए हुए हैं.
तहसीलदार, आरआई पटवारी
की लापरवाही से बेजा कब्जा की सूचना प्रशासन को नहीं दी जा रही है. लिहाजा अरबों की संपत्ति पर लोगों के भवन और दुकान खड़े हो चुके हैं.
आने वाले समय में जिला प्रशासन को अपनी जमीन खाली कराने
के लिए नाकों चने चबाने पड़ सकते हैं.