- published: 24 Feb 2017
- views: 4
यूपी में किसानों की बदहाली को लेकर मोदी ने कहा सपा और बसपा ने किसानों के साथ अन्याय किया है। यूपी में गन्ना किसानों को लूटा जा रहा है। अखिलेश सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं कर पाई है। गन्ना किसानों को बकाया मूल्य नहीं मिलता और तोल में भी चोरी होती है। मोदी ने यह भी कहा कि गोंडा में चोरी का व्यापार चलता है, यहां परीक्षा में नकल करने के लिए भी नीलामी होती है। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिम्मेदारी होगी कि पहली बैठक में पहला निर्णय किसानों की कर्ज माफी का होगा। हम ऐसा प्रधानमंत्री बीमा लाए हैं कि अगर किसान प्राकृतिक संकट के कारण बुवाई नहीं कर पाया तो भी बीमा का पैसा मिलेगा।
व्यवहार तोल (Balance of Payment) म्हणजे काय ? चालू खाते, भांडवली खाते, FDI, Portfolio Investment.
मजेदार