परबतसर| शेट्टीआयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को चौथे दिन भी न्यायिक कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में धरना दिया तथा हड़ताल रखी। बाद में ज्ञापन देने के लिए जिला मुख्यालय नागौर रवाना हो गए। धरने में रीडर नरेश कुमार, केके दीक्षित, श्रवणकुमार, बनवारी, गोपाल शर्मा ,देवेंद्र कुमार शर्मा, सुनील काबरा, मुकेश केरापा, मनोज मिश्रा, पंकज मीणा सहित न्यायिक कर्मचारी मौजूद थे।