होशंगाबाद| जैन समाज द्वारा चल रहे कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी की जैन मंदिर मोरछली चौक से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सराफा चौक, झंडा चौक, होली चौक होती हुई शनिचरा स्थित जैन धर्मशाला पहुंची। जहां भगवान महावीर को सिंहासन में विराजमान कर अभिषेक किया। अभिषेक के दौरान भोपाल से आई मंडली के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद बोली लगाकर दान राशि दी।