|
तूफ़ान 'डीन' ने मैक्सिको को चपेट में लिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान ‘डीन’ मैक्सिको की ओर बढ़ रहा है और इसका असर तटीय इलाकों पर नज़र आने लगा है. मैक्सिको के प्रशासन ने तूफ़ान आने से पहले पर्यटक स्थलों को खाली करा दिया है और तेल शोधन केंद्रों को बंद कर दिया है. तूफ़ान को अब पाँचवी श्रेणी में रखा गया है जो सबसे ऊंची है. अमरीकी मौसम विभाग का कहना है कि यह इतना शाक्तिशाली है कि व्यापक नुक़सान पहुँचा सकता है. तूफ़ान के कारण लगभग 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चल रही थीं. मैक्सिको से हज़ारों पर्यटकों तटीय इलाक़ों से जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उड़ान न मिल पाने के कारण अनेक लोग फंसे हुए हैं. मैक्सिको के कानकुन पर्यटनस्थल को इससे भारी नुक़सान उठाना पड़ सकता है. मैक्सिकों की खाड़ी से तेल कुंओं पर काम करनेवाले सैकड़ों कर्मचारियों को काम पर से हटा लिया गया है. इसके पहले 'डीन' नामक इस तूफ़ान ने जमैका में कहर बरपाया था. जमैका में तेज़ हवाएँ और भारी बारिश हुई थी और इसकी वजह से पेड़ उखड़ गए थे और घरों की छतें उड़ गई थीं. जमैका की विद्युत कंपनी को बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी थी. वहाँ सरकार ने कर्फ़्यू लगा दिया था और आपात शिविर स्थापित करने पड़े थे. ये तूफ़ान मैक्सिकों के तट, क्यूबा और केमेन द्वीप से होकर जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें जमैका में तूफ़ान 'डीन' का क़हर 20 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना चीन और कैरेबियन में तूफ़ान का कहर 19 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत 18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कैटरीना पर बुश प्रशासन की आलोचना 13 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना प्रकृति से छेड़छाड़ का एक और कारनामा 30 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना जापान में तूफ़ान ने मचाई तबाही 21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना फिलीपींस में तूफान से तबाही 02 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना जापान में नाबी तूफ़ान, हज़ारों लोग भागे 06 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||