तस्वीरों में- 2010 की प्रमुख घटनाएँ

  • वर्ष 2010 के घटनाक्रम में सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियाँ बटोरी वेबसाइट विकीलीक्स ने जहाँ विश्व भर से लाखों कूटनयिक दस्तावेज़ जारी किए गए हैं.
  • विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज भी कम सुर्ख़ियों में नहीं रहे. उन्हें ब्रिटेन में गिरफ़्तार भी किया गया हालांकि अभी वे ज़मानत पर रिहा हैं.
  • पाकिस्तान में 2010 में ज़बरदस्त बाढ़ आई जिसमें 1600 से ज़्यादा लोग मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हो गए.
  • एक ओर जहाँ कई जगह विपदाएँ आईं और लोगों की जान गई वहीं उम्मीद की किरण जगाती कुछ घटनाएँ भी हुईं.चीली में 69 दिनों से खदान में फंसे 33 मज़दूर सकुशल बाहर निकाले गए.
  • बर्मा की नेता आंग सांग सू ची कई वर्षों बाद नवंबर 2010 में रिहा की गईं. वे अपने ही घर में नज़रबंद थीं.
  • यूरोप इस साल के अंत में बर्फ़ की चादर में लिपटा रहा. यूरोप में दिसंबर में भारी बर्फ़बारी हुई है और हज़ारों लोगों को हवाईअड्डों पर रातें गुज़रानी पड़ी हैं.
  • उधर अफ़ग़ानिस्तान में 2010 में भी हिंसा का सिलसिला जारी रहा.अमरीका जुलाई 2011 में सैनिक हटाना शुरु कर देगा.
  • दक्षिण और उत्तर कोरिया में 2010 में रिश्ते बेहद तनावपूर्ण रहे.तनाव तब शुरु हुआ जब उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर तोपों से गोले दाग दिए जिसमें कुछ सैनिक भी मारे गए.

bbc.co.uk navigation

BBC © MMX

बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.