27 Mar 2010, 1938 hrs IST,पीटीआई Discuss टेक्स्ट: लंदन ।। दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के मालिक और एनआरआई लक्ष्मी मित्तल 2010 में ब्रिटेन के सबसे अमीर एशियाई हैं। अनुमान है कि इस साल उनकी दौलत लगभग 11.42 अरब रुपये है। एशियन मीडिया ऐंड मार्केटिंग ग्रुप द्वारा छापी गई एशियन रिच लिस्ट 2010 के मुताबिक, मित्तल के बाद नंबर है हिंदुजा भाइयों श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा का। उनकी संपत्ति लगभग...
Full Story: Navbharat Times